अम्बाला / 6 जुलाई / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, ऐसे प्रार्थियों को मेलों के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनकी आय में वृद्धि करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। अंत्योदय मेले में प्रार्थी भी आगे आकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त आज गांव नन्यौला में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तीसरे चरण के तहत लगाये गये मेले का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अंत्योदय मेलों का आयोजन विकास खंड स्तर/नगर पालिका स्तर पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आमदनी में इजाफा करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की हुई है। इस योजना का लाभ उठाकर पात्र व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय आरंभ कर सकते है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर शिक्षित युवा अपना स्वरोजगार आरंभ कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस मौके पर प्रत्येक स्टाल पर जाकर किये जा रहे कार्यों बारे जानकारी हासिल की और मौके पर उपस्थित प्रार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी योग्यता व रूचि अनुसार योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो भी प्रार्थी उनके पास आता है, उसका पूरा मार्गदर्शन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करें।
जिला प्रशासन द्वारा अंत्योदय मेलों में आने वाले लाभार्थियों की सुविधानुसार सभी आवश्यक प्रबंध किये गए है तथा टीमें गठित की गई है। प्रवेश द्वार पर लाभार्थियों के दस्तावेज की जांच के उपरांत क्रम संख्या अलॉट कर उन्हें वहीं पर स्थापित पंजीकरण केंद्र पर भेजा जाता है। इस परिसर में परामर्श केंद्र बनाये गए है, जहां पर लाभार्थी परिवारों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी जाती है।
इस मेले में परिवार पहचान पत्र के आधार पर सरकार द्वारा चिन्हित परिवारों को आमंत्रित किया जाता है तथा उन्हें उनकी इच्छानुसार मौके पर कम से कम एक योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि उनकी वार्षिक आय बढ़ सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी बताया कि 7 व 8 जुलाई को मुलाना स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर के प्रांगण में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 प्रेम, जिला मत्स्य अधिकारी रवि भाठला, रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी, जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद, बीडीपीओ संजय टांक, सीडीपीओ मिक्षा रंगा सहित बैंकों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।