अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में हुआ प्रसारण
ऊना / 21 जून / न्यू सुपर भारत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिमला में आयोजित हुए कार्यक्रम का प्रसारण राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में दिखाया गया, जहां पर उपायुक्त राघव शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एपीएमसी ऊना अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और योग की क्रियाएं की।
शिमला में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण प्रातः 7 बजे आरंभ हुआ तथा एक घंटे के योग सत्र के बाद सभी ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का उद्बोधन भी सुना। इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने सभी जिलावासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है तथा योग को अपना कर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
विशेष रूप से कोरोना काल में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। योग को जीवन शैली की हिस्सा बनाकर हम शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा, डॉ. देहल, सीडीपीओ कुलदीप दयाल सहित आयुष विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।