November 15, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से किये गये आयोजित

0

नारायणगढ़ / 19 जून / न्यू सुपर भारत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज दूसरे दिन खंड नारायणगढ़ के चार विद्यालयों में योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से आयोजित किये गये। सभी संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य ने इसमें व्यक्तिगत रुचि लेकर तथा स्वयं इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर  इसका सफल आयोजन करवाया।


राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में योग दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार पहुंचे, उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ जसमेर सैनी भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उपमंडल स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इसी विद्यालय में मनाया जाएगा जिसके लिए प्रधानाचार्य को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति का तन और मन स्वस्थ रहते है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान तो यह ओर भी आवश्यक है कि योग एवं प्राणायाम करके हम मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहे। इस अवसर पर नागरिक हस्पताल नारायणगढ़ से डॉक्टर सोमा चक्रवर्ती भी विद्यालय में मौजूद रही।


 खण्ड़ शिक्षा अधिकारी जसमेर सैनी ने बताया कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए सभी 4 केंद्रों पर पूरी तैयारी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *