एसडी कालेज अम्बाला छावनी के सभागार में अंतोदय मेले का आयोजन
अम्बाला / 9 मार्च / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बुधवार एसडी कालेज अम्बाला छावनी के सभागार में अंतोदय मेले का आयोजन किया गया। काउंसलिंग डैस्क व स्टालों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं बारे यहां पहुंचे योग्य पात्रों को मेले के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्वाबलंबी बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर चण्डीगढ़ मुख्यालय से आई पोलिसी मैनेजर वैष्णवी मुले ने भी मेले के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उन्होंने योग्य पात्रों को योजनाओं का लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
यहां बता दें कि जिला अम्बाला में 2 मार्च से दूसरे चरण के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन करके योग्य पात्रों को यहां पर बुलाकर उनकी पूरी काउंसलिंग करते हुए जिस योजना के लिए वह रूचि रखकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं उसके लिए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसडी कालेज अम्बाला छावनी में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के प्रत्येक जरूरतमंद गरीब परिवार को किसी ना किसी सरकारी योजना के तहत लोन दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस कार्य में अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर सम्बन्धित को अंत्योदय मेलों के माध्यम से योग्य पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करें।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों को लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है, ऐसे सभी योग्य पात्रों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनको स्वाबलंबी बनाने का काम किया जा सके।
बॉक्स:- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित इस मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गये जिनमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसाईटी, रोजगार विभाग, खादी विभाग, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज क्रॉपोरेशन लि., हरियाणा कौशल विकास निगम, वीटा, हरियाणा अनुसूचित जातियां वितिय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, उद्यान विभाग तथा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के अलावा बैंकों के भी स्टाल शामिल थे।
इस मौके पर नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 पे्रम सिंह, एलडीएम पुनीत कुमार, डीआईओ विनय गुलाटी, जिला मत्स्य अधिकारी रवि बाटला, जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद, जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव विजय लक्ष्मी, पशुपालन विभाग के एसडीओ, नगर परिषद से विक्रम के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व बैंकों के अधिकारी भी मौजूद रहे।