December 22, 2024

गांव काठेमाजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माऊंट कारमल इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई कोविड-19 रोधी वैक्सीन

0

नारायणगढ़ / 4 जनवरी / न्यू सुपर भारत

गांव काठेमाजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा माऊंट कारमल इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई गई और बच्चों को कोरोना वायरस एवं ओमी क्रोन के बारे में  जागरूक किया गया।  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल जगदीश चंद बंसल ने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 128 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है।उन्होंने भारत सरकार के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम उनकी भारत के भविष्य के लिए वचनबद्धता को दर्शाता है।

इस मौके पर स्कूल के स्टाफ ने बच्चों को वैक्सीन के बारे में प्रेरित किया और कोरोना से बचाव सम्बंधी महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी भी दी। डॉ. हरप्र्रीत के नेतृत्व में उपस्वास्थ्य केन्द्र रामपुर में कार्यरत एएनएम जयदेवी द्वारा वैक्सीन लगाई। इस कार्य में आशा वर्कर शशी बख्शी द्वारा सहयोग दिया गया।

स्कूल के हिन्दी विषय की प्राध्यापिका रंजना मितल, पंजाबी प्राध्यापक अशोक लाम्बा व विज्ञान प्राध्यापक कमल किशोर, प्राध्यापक अशोक कुमार आदि ने वैक्सीनेशन के कार्य में अग्रणी भूमिका निभाई।

माऊंट कारमल इंटरनेशनल स्कूल में भी 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 18 विद्यार्थीयों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर प्राधानाचार्या सुखविन्द्र कौर तथा स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य जगदेव सिंह व ललित चानना भी उपस्थित रहे और बच्चों को कोरोना वायरस एवं ओमी क्रोन के बारे में जागरूक किया गया तथा वैक्सीन के महत्व के बारे में बताया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *