Site icon NewSuperBharat

जिला में 31 अक्तूबर को लगाए जाएंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर / 30 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 31 अक्तूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 31 अक्तूबर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, नागरिक चिकित्साल्य बरठी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र तलाई, नागरिक चिकित्साल्य घवाडल, बचत भवन घुमारवीं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, बचत भवन घुमारवीं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, हटवाड प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र  लैह्डी सरेल, दधोल,

तल्याना, उप स्वस्थ्य केन्द्र पध्याँन, पटेर, मैरहन, कशोल, दबला, लेठवी, सलाहों, रोहिन, चुराड़ी, ननावा, बधाघाट, नागरिक चिकित्सालय घवाडल प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र स्वारघाट, भाखड़ा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र नागेठाकुर, उप स्वस्थ्य केन्द्र री,

लखनु, डोल्ला, दबट, मजारी, मंडयाली, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पंजगाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र  मंडी मनवा, भजुन, बागी सुंगल, नम्होल, छडोल उप स्वस्थ्य केन्द्र धार टटोह, चम्यौंन, दयोली, कोठीपुरा (एम्स) बामटा, चांदपुर-1, चरणमोड़ (ग्राम पंचायत मैथी), बैरी, सलनु, बीडीटीएस बरमाणा, आयुर्वैदिक स्वस्थ्य केन्द्र कन्दरौर, सोलधा, नागरिक चिकित्साल्य बरठी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र झन्डूत्ता, तलाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र गेहडवीं,

पनौल, ऋषिकेश, कपाह्डा, गाह घोड़ी, बुहड़, कलोल, उप स्वस्थ्य केन्द्र मरोतन, बाला, खालसाई, कोटलु, नग्यार, बलदा, समोह, फतह, बैहना जट्टां, करलोटी, ढोलग, मलागन में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।


इसके अतिरिक्त एम्स बिलासपुर, एम्स निर्माणाधीन कार्याक्षेत्र बिलासपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में टीकाकरण। उन्होंने बताया कि इन सभी टीकाकरण केंद्र मे सुबह 10 से 3 बजे तक तथा क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दोपहर 2 से 7 बजे तक प्रतिदिन कोविड टीके लगाए जा रहे है।

Exit mobile version