December 22, 2024

जिला में 21 जनवरी को लगाए जाएंगे कोविड रोधी टीके

0

बिलासपुर / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रवीण कुमार चैधरी ने बताया कि कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया है और अब जिला मे 15 वर्ष से ऊपर सभी लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को 15 से 18 वर्ष के सभी किशोर-किशोरियों को एम.सी.एच रोड़ा में 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

इसी प्रकार 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, ए.सी.सी बरमाणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, बेहल, टोबा, तरसूह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता, बरठीं, तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कपाह्डा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनौल, गेहड़वीं, ऋषिकेश, नागरीक स्वास्थ्य केन्द्र घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, एम्स कोठीपुरा में टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला से अब तक 396095 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए है जिनमें से 380042 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 625382 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें  से 60 वर्ष से उपर के 57593 लोगों पहली डोज तथा 56410 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

इसके अतिरिक्त 45 से 59 वर्ष तक के 90772 लोगों को पहली डोज व 81037 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 155205 लोगों को पहली डोज व 162956 लोगों को दूसरी डोज तथा 15 से 18 वर्ष के 21409 किशोर-किशोरियों को की पहली कुल डोज लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *