Site icon NewSuperBharat

जिला में 10 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 10 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 10 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्सालय बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुहाड़, कपाहडा, गाह, गेहडवीं, मरोतन, आयुर्वेदिक, स्वास्थ्य केन्द्र भगेड, छत, औहर, बडगांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र करलोटी, खलसाई, धराड, डाहड, नखलेडा, नग्यार, बलोह, बल्हीमलेटा, मलराओं, बैहनाजट्टां, सुन्हनी, कोटलु, मलागण, समोह, बाला, घारण, गुगा, गेहडवीं, बलडा में कोविड रोधी टीके लगेंगे।

इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुह मझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, पध्यान, तन्था, लदा, चुराडी, मल्याबर, ननावा, कसोल, बाड़ी मजेडवा, टकरेडा, भापरल, चकराना, सलोंह, कोट, तडोन, मरहना, बद्धाघाट, दबला, कोठी, लेठावीं, पंतेहडा, तलवाडा, मैहरण, चोखना, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एम्स कोठीपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, सोलदा, जगातखाना, माकडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वाहन, सलोआ, बैहल, बागीसुगल, राजपुरा, भडैतर, मंडीमाणवा, भजुन, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाडणु, सिहडा, तरेड, चांदपुर-1, बामटा, सलनु, कोठीपुरा, सोहर, डबर, गुगाभटेड, निचलीभटेड, दयोली, धारटटोह, बौटकसोल, तंबौल, मलेटा, मंडयाली, डोला, दबट, बैरी में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 226369 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 213274 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13001 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 93 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12832 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 310090 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 52169 लोगों को पहली डोज तथा 36107 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष तक 69315 लोगों को पहली डोज व 49470 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 102862 लोगों को पहली डोज व 167 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

Exit mobile version