February 23, 2025

पीएचसी कुराली के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के राजकीय सीनीय सैकण्डरी स्कूलों के 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों तथा अन्य लोगों को लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन

0

नारायणगढ़ / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत

पीएचसी कुराली के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के राजकीय सीनीय सैकण्डरी स्कूलों के 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों तथा अन्य लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई है। पीएचसी कुराली के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मयंक गुप्ता के नेतृत्व में वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया।

डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि आज 820 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिनमें से निर्धारित आयु वर्ग के 730 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है। इस अवसर पर डॉ. निकिता गुप्ता, डॉ. सुनीला, एएनएम सोनिया, राजीव, सुखबीर स्वास्थ्य कर्मीयों ने सहयोग दिया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल डॉ. लाभ सिंह मौजूद रहे।  

डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि कुराली स्कूल के अलावा, बधौली, बडागांव, पंजलासा, खानपुर खेडक़ी में वैक्सीन लगाई गई है। इस अवसर पर डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस व ओमिक्रॉन के खतरे से वैक्सीन लगवाकर ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाये, हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार आगामी 10 जनवरी से फ्रंट लाइन वर्करस, हेल्थ केअर वर्करस और 60 वर्ष आयु से अधिक के कोमोरबिटी लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाने का अभियान भी शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *