हमीरपुर / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शनिवार को जिला में 43 स्थानों पर कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, चौड़ू, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बसारल, बलडूहक, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, भरेड़ी, महल, कड़ोहता, बगवाड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र धमरोल, नगरोटा, लगमनवीं, अघार, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र टेलकर, कोटलू, पीएचसी धनेड़, सलौणी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पालवीं,
बटराण, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र धंगोटा, उसनाड़ कलां, कलवाल (दयोटसिद्ध), नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कोट, बचत भवन हमीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र लोहाखर, हमीरपुर शहरी क्षेत्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लंबलू और नागरिक अस्पताल सुजानपुर में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।