Site icon NewSuperBharat

जिला बिलासपुर मे एक और मामला पॉजिटिव

घुमारवी (बिलासपुर) / 4 जून / सुरेन्द्र जम्वाल  

जिला बिलासपुर में  कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं हालांकि  कई लोग ठीक भी हुई है प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक जिला बिलासपुर में 20 पॉजिटिव  मामले हैं जिनमें 12 मामले अभी भी एक्टिव है और 8 उपचार के बाद घर जा चुके हैं। 

गत रात ही एक मामला झंडुत्ता से सामने आया युवक जोकि साउथ दिल्ली से आया था करोना पॉजिटिव पाया गया और उसे शिवा आयुर्वेदिक इंस्टिट्यूट में शिफ्ट किया गया है। यह युवक 46 वर्षीय है और तलाई के झभोला क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है इससे पहले स्वारघाट से भी एक मामला प्रकाश में आया था यह भी को रिटेन किया गया था और दिल्ली से ही आया था।उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि की है।

Exit mobile version