Site icon NewSuperBharat

केंद्रीय विद्यालय नँगल भूर में वार्षिक खेल उत्सव समारोह का भव्य आयोजन।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खेलो की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

पठानकोट 15 नबम्बर (विकास) :

केंद्रीय विद्यालय नँगल भूर में आज वार्षिक खेलकूद उत्सव एवं दादा ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि कर्नल श्री परितोष उपाध्याय सेना मेडल कमांडेंट 9 एफ ओ डी एवं प्रबंधक विद्यालय प्रबंधन समिति रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में के वि 3 पठानकोट के प्राचार्य श्री एच एस यादव ने शिरकत की,अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में मेजर अमन महंत जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त खास अतिथियों के रूप में प्राथमिक विभाग के बच्चों के दादा दादी व नाना नानी उपस्थित रहे।

केंद्रीय विद्यालय नँगल भूर में आज वार्षिक खेलकूद उत्सव एवं दादा ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि कर्नल श्री परितोष उपाध्याय सेना मेडल कमांडेंट 9 एफ ओ डी एवं प्रबंधक विद्यालय प्रबंधन समिति रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में के वि 3 पठानकोट के प्राचार्य श्री एच एस यादव ने शिरकत की,अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में मेजर अमन महंत जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त खास अतिथियों के रूप में प्राथमिक विभाग के बच्चों के दादा दादी व नाना नानी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री पी एल मीना द्वारा अतिथिजनों का स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत द्वारा किया गया।इसके उपरांत खेल की पवित्र मशाल के वाहक के रूप में विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के चार खिलाड़ियों ने मशाल को आयोजन स्थल तक मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित की गई।मुख्य अतिथि द्वारा स्पोर्ट्स मीट को ओपन करने की आधिकारिक घोषणा करते हुए खेलों के इस भव्य उत्सव का शुभारंभ किया।इसके उपरांत नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने दादा दादी व नाना नानी के लिये मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।प्राथमिक विंग के विद्यार्थियों ने आयो रे म्हारा पिया आयो’ राजस्थानी लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, तथा पंजाबी लोकनृत्य गिद्धा तथा भंगड़ा  जैसे नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 खेलों की प्रतियोगिताओं की औपचारिक शरुआत खेल  शिक्षक विकास कुमार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत करके की।सबसे पहले पहली कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों की बलून ब्लास्ट रेस तथा लेमन रेस आयोजित की गई उसके बाद 100 मीटर,200 मीटर रेस, रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इन विभिन्न वर्गों में,आदि विद्यार्थियों ने विजयी होकर मेडल तथा प्रमाणपत्र प्राप्त किये।  इसके अतिरिक्त दादा दादी के लिये म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तथा शिक्षकों की महिला वर्ग की लेमन रेस का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान हिंदी शिक्षिका सुश्री सतविंदर द्वितीय स्थान श्रीमती शैली तृतीय स्थान श्रीमती विराज मोहिनी को मिला। पुरुष वर्ग की 100 मीटर रेस का आयोजन भी किया गया।इसमें शिक्षक सरजीत सिंह ने प्रथम मित्रसेन ने द्वितीय तथा सोमनाथ जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।इस कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी शिक्षक अजीत सिंह  ने किया।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथि महोदय ने अपने अभिभाषण में सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास का आवश्यक अंग बताया।प्राचार्य पी एल मीणा ने भी बच्चों और शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दीं।

1 फोटो मुख्य अतिथि एव विद्यालय के छात्रों के साथ

2 फोटो स्कूली छात्रों के द्वारा हरियाणवी डांस का प्रस्तुति देते हुए

Exit mobile version