चंबा / 18 जून / न्यू सुपर भारत
राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विधायक पवन नैयर ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक पवन नैयर ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की ।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का बोलबाला है। कोई भी व्यक्ति जो तकनीकी शिक्षा को अपनाता है, आज के वर्तमान समय में उसका भविष्य उज्जवल है बशर्ते उसमें कुशलता की कमी ना हो। तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं के लिए स्वालंबन के बेहतर विकल्प है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ सोशल मीडिया का उचित उपयोग करने को भी कहा।
उन्होंने कहा तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षणार्थी का कुशल होना बहुत आवश्यक है । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि तकनीकी शिक्षा में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल का महत्व होता है।
उन्होंने संस्थान में चल रहे विकासात्मक कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि 4 करोड़ 67 लाख लागत के 100 बिस्तरों की क्षमता के बॉयज हॉस्टल निर्माण कार्य प्रगति पर है और 67 लाख की लागत से निर्मित किए जा रहे प्रधानाचार्य आवास का कार्य अंतिम चरण पर है।
उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान के प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ के लिए छह टाइप – 1 व 2, छह टाइप -3 और छह टाइप -4 के आवास भवनों के निर्माण के लिए 5 करोड़ 33 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और जल्द ही इन आवासीय भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इस दौरान विधायक पवन नैयर ने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।विधायक पवन नैयर को संस्थान के प्रधानाचार्य ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
इससे पहले संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन वार्षिक रिपोर्ट का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
समारोह में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत प्रस्तुत किए गए औरविधायक पवन नैयर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के प्रोत्साहन के लिए 11 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति चंबा गुरुदेव, युवा मोर्चा अध्यक्ष साहिल बेदी सहित संस्थान के प्राध्यापक मौजूद रहे।