चड़तगढ़ स्कूल में मनाया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
ऊना / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चड़तगढ़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने गत शैक्षणिक सत्रों के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि खेल गतिविधियों के प्रति विद्यार्थियों और युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रदेशभर में खेल स्टेडियम निर्मित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अप्पर देहलां व बसदेहड़ा में खेल स्टेडियम जनता को समर्पित किए जा चुके हैं, जबकि संतोषगढ़ तथा बहडाला में खेल स्टेडियमों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिन पर लगभग 5 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भी एक उत्कृष्ट करियर का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में प्रदान की जा रही सुविधाओं के लाभ लेकर अपनी प्रतिभा को निखारें ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नेतृत्व कर सकें।सत्ती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चड़तगढ़ स्कूल में 20 लाख रुपये से दो हॉल जनता को समर्पित किए गए हैं। इसके अलावा 2.60 लाख रुपये लागत के कबड्डी खेल के मैट प्रदान किए गए हैं, जबकि स्कूल में मरम्मत कार्य पर 1.63 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में इंडोर जिम स्थापित किया गया है, जिस पर 70 हजार रुपये की राशि व्यय व्यय की गई है।इस मौके पर प्रधानाचार्य केडी शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
एसएमसी के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह ने स्कूल को वाटर कूलर भेंट किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, चड़तगढ़ के प्रधान सतपाल ऐरी व उपप्रधान भूषण दत्त भारद्वाज, खानपुर के प्रधान रेखा रानी, समाज सेवी विजय सहोड़, स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य केडी शर्मा, एसएमसी प्रधान बीना शर्मा, शमशेर सिंह, मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष संजीव सोनी, जसवीर राणा, ढेरू राम, सतीश शर्मा, केपी शर्मा उपस्थित रहे।