लडभड़ोल / 23 जनवरी / प्रमोद धीमान :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में वार्षिक पारितोषिक समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। उनके यहां पहुंचने पर पाठशाला के एनसीसी कैडेटों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि लड भडोल यह पाठशाला इस क्षेत्र की सबसे प्राचीन पाठशाला है। उन्होंने कहा कि यह पाठशाला अपने 100 वर्ष पूर्ण कर चुकी है । उन्होंने इस मौके पर कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यह पाठशाला इस क्षेत्र के भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने बच्चों को अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब परीक्षा का समय निकट है अतः बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चों को तनाव मुक्त रहने के भी कुछ टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अक्सर इस तनाव में बच्चे नशे की ओर अग्रसर हो जाते हैं।
अतः अभिभावकों को इस दौरान बच्चों के साथ खड़े रहना चाहिए और उन्हें तनाव मुक्त रखना चाहिए। उन्होंने स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम क लिए अपनी तरफ से ₹21000 देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न पाठशाला से आए मुख्य अध्यापक वह स्थानीय जनता व कार्यकर्तााा उपस्थित रहे ।