Site icon NewSuperBharat

संतोखगढ़ में बाबा सिद्ध चानो मंदिर कमेटी की ओर सलाना दहाजा मेला

संतोखगढ़ / 05 दिसंबर / पंकज चोपड़ा

नगर परिषद संतोषगढ़ में क्षेत्र की सुख समृद्धि और माल पशु की भलाई के लिए बाबा सिद्ध चानों जी महाराज को समर्पित दहाजा कार्यक्रम का आयोजन देर रात शनिवार को किया गया । बाबा सिद्ध चानों मंदिर कमेटी संतोषगढ़ के मुख्य सेवादार नानक चंद पहेश ने बताया कि प्रति वर्ष होने वाले धार्मिक आयोजन में इस बार प्रभु एंड पार्टी रायपुर मैदान वाले बाबा सिद्ध चानों की कई मनमोहक झाकियों पहाड़ी बाबा,घोड़ सवारी, गद्दी का सांग, बड़ी सवारी, पांच मंगलो का सांग,को प्रस्तुत किया । दहाजा आयोजन में मुख्य आकर्षण बाबा सिद्ध चानों जी की बड़ी झाकी रही ।

जिसमें बाबा सिद्ध चानों महाराज की हाथी की सवारी को प्रदर्शित किया गया । यह सवारी संतोषगढ़ वार्ड पांच स्थित बाबा सिद्ध चानों मंदिर से शुरू होकर स्वां नदी में विधिवत पूजा अर्चना के साथ समाप्त की गयी । इस मौके पर संगत के लिए लंगर का प्रसाद भी अटूट वितरित किया गया ।

इस कार्यक्रम जिलावासियों और आसपास के क्षेत्र के सिद्ध चानों महाराज में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बाबा जी के दर्शन कर मनते मांगी ।इस मौके बाबा सिद्ध चानो कमेटी के प्रधान नानक चंद पहेश, सागर , अजय गौरव, प्रिंस विरदी, राहुल, रूपा, मेहतर सिंकदर, आज्ञा राम, बलबीर सिंह ठाकुर दास, संतोखगढ़ के प्रधान निर्मल देवी,पार्षद संदीप पहेश, आदि लोगों उपस्थित रहे ।

Exit mobile version