Site icon NewSuperBharat

तीन विधानसभा सीटों पर टिकटों का ऐलान

शिमला / 14 जून / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने देर रात तीन विधानसभा उपचुनावों के लिए टिकटों का ऐलान कर दिया. भाजपा ने तीनों सीटों पर निर्दलीय पूर्व विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। सोलन जिले के नालागढ़ सीट से केएल ठाकुर, कांगड़ा के देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है.

होशियार सिंह दो बार 2017 और 2022 में निर्दलीय विधायक चुनाव जीते हैं. नालागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने वाले केएल ठाकुर ने दूसरी बार निर्दलीय चुनाव जीता है. 2022 में पार्टी ने केएल ठाकुर का टिकट काटकर कांग्रेस से बीजेपी में आए लखविंदर राणा को दे दिया. इसके बाद केएल ठाकुर ने पार्टी से बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे।

आशीष शर्मा पहली बार दिसंबर 2022 में हमीरपुर सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए थे। लेकिन पांच साल के लिए चुने गए आशीष ने 15 महीने बाद इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. ये तीनों 23 मार्च को दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके इस्तीफे के परिणामस्वरूप राज्य की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है।

Exit mobile version