December 4, 2024

अनिरुद्ध सिंह ने विजय नगर में सुनी लोगों की जनसमस्याएं

0

शिमला / 01 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कुसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र के विजय नगर में लोगों की जनसमस्याएं सुनी। उन्होंने विजय नगर में एम्बुलेंस रोड के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।

 पार्किंग निर्माण के लिए उन्होंने कहा कि प्राक्कलन तैयार होते ही धन राशि का प्रबंध करवाया जाएगा ताकि विजय नगर में लोगों को पार्किंग की सुविधा दी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधूरे पड़े पैदल रास्तों का शीघ्र निर्माण किया जाए ताकि लोगों को चलने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

नरोतम विहार सहकारी सभा के प्रधान जगत राम गांगटा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

 इस अवसर पर शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार रितेश कपरेट, कांग्रेस महिला मोर्चा की सचिव शशि ठाकुर, विकास नगर की काउंसलर रचना भारद्वाज तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *