February 23, 2025

पशुपालन विभाग द्वारा मझौली में 101 बकरियां वितरित

0

नालागढ़ / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

नालागढ़ उपमंडल के मझौली में पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रामशहर जोघों तथा नालागढ़ क्षेत्र के 11 लाभार्थियों को 101 बकरियां वितरित की गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ भारत भूषण करकरा ने बताया कि ग्रामीण प्रांगण बकरी विकास योजना तथा किसान बकरी पालन योजना के अंतर्गत नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को सिरोही नस्ल की बकरियां बांटी गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण प्रांगण बकरी विकास योजना केवल बीपीएल वर्ग के लोगों के लिए है तथा इस में कुल राशि का 95% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है तथा लाभार्थी से केवल 5% अंशदान ही लिया जाता है।  किसान बकरी पालन पालन योजना में 60% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है तथा 40% लागत लाभार्थी से ली जाती है।

इस योजना में भी बीपीएल तथा गरीब व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाती है। डॉक्टर करकरा ने बताया कि  ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन विभाग के माध्यम से बकरी पालन की विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं।

  इन योजनाओं के अंतर्गत राजस्थान की सिरोही तथा बीटल जैसी उत्तम किस्म की बकरियां पात्र व्यक्तियों को दी जाती हैं।इस मौके पर पशुपालन विभाग के सहायक परियोजना निदेशक डॉक्टर अनीश नालागढ़ के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ भारत भूषण कर करा पशु चिकित्सक डॉक्टर त्यागी डॉक्टर से हूं डॉ जितेंद्र तथा डॉक्टर दीक्षा सहित योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *