November 22, 2024

श्री मद्भागवत पुराण सभी शास्त्रों का शास्त्र — राणा केपी सिंह ***धार्मिक वरीती होना इंसानियत के लक्षण ***राणा केपी सिंह ने बाबा सिदृ चानण मंदिर में डाली हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति ***तीन लाख रुपए दिए मंदिर तथा नौजवान के क्लब को

0

श्री आनंदपुर साहिब 24 नवंबर (न्यू सुपर भारत न्यूज़)

श्री मद्भागवत पुराण सभी पुराणों का पुराण, इसमें से ही निकलते हैं सभी शास्त्र , धार्मिक वरीती होना एक इंसान होने के लक्षण ,इन बातों का परगटावा विधानसभा स्पीकर पंजाब राणा कंवर पाल सिंह के द्वारा श्री आनंदपुर साहिब तहसील में पड़ते गांव बीका पुर के बाबा सिद् चानण पुरातन मंदिर में पिछले सात दिनों से हो रही श्रीमद्भागवत पुराण के विरामके समय पूर्ण आहूति डालने के समय लोगों सम्बोधित करते हुए कहे।राणा के पी सिंह के द्वारा इस मदिंर में धार्मिक कार्य में सम्मिलित होने पर  आचार्य सुशिल शर्मा के द्वारा उद्घाटन करने से पहले पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण किया गया तथा राणा कंवर पाल सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया तथा राणा कंवर पाल सिंह के द्वारा हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली गई।

इसके पश्चात राणा केपी सिंह ने लोगों को ऐसे धार्मिक प्रोग्राम करते रहने के लिए कहा तथा सभी को बाबा सिद् चानण पुरातन मंदिर के इस कार्यक्रम की बधाई दी ।राणा केपी सिंह ने बीकापुर मंदिर तथा नौजवानों के क्लब के लिए तीन लाख रुपए तथा गांव में रहते कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।सरपंच बीका द्वारा उनका दोशाला तथा भगवान श्रीकृष्ण तथा राधाकृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया तथा उनके साथ आए  सभी मेहमानों का स्वागत किया गया ।

इस समय कमल देव जोशी डायरेक्टर पीआरटीसी, प्रेम सिंह बासोवाल अध्यक्ष बलाक कांग्रेस, लक्की कपिला अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण मंदिर बासोवाल कालोनी,डी एस पी रमिंदर सिंह काहलों, रूपिंदर पाल सिंह एस एच ओ श्री आनंदपुर साहिब, भाग सिंह,केयर सिंह,सोहन सिंह, सुखदेव सिंह, कुलवंत सिंह,लक्ष्मण दास,रशपाल सिह,गुरदियाल सिंह,किशन दास, गुरबख्श सिंह, कैप्शन गुरमेज सिह , तथा चरण सिंह लेक्चरार इत्यादि के इलावा भारी संख्या में श्रद्धालु हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *