सोलन / 24 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने गत सांय नालागढ़ में 02.40 करोड़ रुपये की लागत से अनाज मण्डी विस्तारीकरण का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत राजपुरा में 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत घर में सामान्य सेवा केन्द्र का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत राजपुरा में मिनी सचिवालय बनने से स्थानीय ग्रामीणों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में अनाज मण्डी का विस्तारीकरण होने से अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों को फसलों का विक्रय करने में अधिक सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान व बागवानों की सुविधा के प्रति सजग रही है। गत वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न मण्डियों में किसानों व बागवानों की सहूलियत के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की गई है।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए लगभग 02 हजार करोड़ व्यय किए गए है जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा मंत्रिमण्डल की प्रथम बैठक में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की गई, जिसे अब 60 वर्ष कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा 70 प्रतिशत लोग कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में अपनी आजीविका चलाते हैं। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि व इससे जुड़े क्षेत्रों का लगभग 13.62 प्रतिशत योगदान है। प्रदेश में 9.97 लाख किसान परिवार है और 9.44 लाख हेक्टेयर भूमि पर काश्त की जाती है।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने तथा बेहतर सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं ताकि प्रदेश के किसानों-बागवानों की आमदनी में वृद्धि हो सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही। महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी गई है जिससे लोगों का जीवन सरल बना है।
इस अवसर पर नालागढ़ के विधायक लखविन्द्र सिंह राणा, ज़िला परिषद सदस्य सर्वजीत कौर, बीडीसी अध्यक्ष बलविन्द्र कौर, स्थानीय प्रधान सुरेन्द्र पाल, पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर, मार्केट बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, कृषि उपज मण्डी विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, ज़िला भाजपा अध्यक्ष आशुतोष वेद्य, भाजपा मण्डाध्यक्ष बलदेव ठाकुर, कृषि उपज विपणन समिति के सचिव रविन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ गौरव धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।