November 16, 2024

अनुशासन, दृढ़ संकल्प और टीम भावना में खेलों की महत्त्वपूर्ण भूमिकाः मुख्यमंत्री

0

शिमला / 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां बी.सी.एस. मैदान में हिमाचल प्रदेश खेल एवं नशा निवारण एसोसिएशन द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेल लोगों को न केवल स्वस्थ रहने में सहायता करते है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक रखते है तथा निराशा कोे दूर कर उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते  है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल से अनुसाशन, संकल्प और टीम भावना जैसी विशेषताएं प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से न केवल हमें हमारी व्यस्त दिनचर्या में मनोरंजन के अवसर मिलते है बल्कि स्वस्थ जीवन व्यतीत करने में भी सहायता मिलती है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में स्वस्थ जीवन को महत्त्व देने के उद्देश्य ‘फीट इंडिया, हिट इंडिया’ का शुभारम्भ किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए तथा समाज में नशे की बुराई से लड़ने के लिए खेलों के माध्यम से प्रदेश सरकार ने भी ‘फीट हिमाचल, ड्रग फ्री हिमाचल’ का नारा दिया है।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नशा-निवारण की शपथ भी दिलाई।


इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान अंतिम मैच मुख्यमंत्री एकादश और प्रेस एकादश के मध्य खेला गया।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर ने टाॅस किया। मुख्यमंत्री एकादश के कप्तान जय राम ठाकुर ने टाॅस जीता और पहले वल्लेबाली करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 94 रन बनाए। इस लक्ष्य को प्रेस एकादश ने 11वें ओवर में छः विकटें रहते हुए प्राप्त कर लिया।


इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रेस एकादश के सोम दत्त को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए मैन आॅॅफ द मैच चुना गया और हंस राज को गत दिवस राज्यपाल एकादश के खिलाफ शानदार शतक तथा आज के मैच में दो विकटें हासिल करने के लिए मैन आॅफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।


हिमाचल प्रदेश खेल एवं नशा निवारण एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि एसोसिएशन  ऐसी प्रतियोगिता सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावे देने तथा युवाओं में खेल भावना उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित करती है।


शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट तथा प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने डिजिटल न्यूज़ चैनल ‘लाइव टाइम्ज़ टीवी’ का शुभारम्भ किया। टीवी के प्रबंध निदेशक सहज गोयल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा उन्हें इस चैनल से सम्बन्धित जानकारी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *