इंदौरा / 14 जनवरी / अखिल शर्मा /
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पड़ते राजकीय पुलिस चौंकी कंदरोडी के बाडी फाटक के समीप एक बुज़ुर्ग साधू की ट्रेन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई , मौत इतनी दर्दनाक हुई है कि मृतक की कमर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई , इस बाबत जब स्टेशन मास्टर द्वारा पुलिस चौंकी कंदरोडी में सूचित किया गया तो मौके पर हेड कांस्टेबल विक्रमजीत सिंह, ए.एस.आई बेवल पठानियां तथा कांस्टेबल सैम सिंह ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बी.एन.एस.एस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घन्टे शिनाखत के लिए शवग्रह मे रखा जाएगा।