January 9, 2025

जन्म उपहार योजना से कामगारों को बेटी के जन्म पर 51 हजार की राशि की जा रही है प्रदान

0

नाहन / 16 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार द्वारा कामगारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही जन्म उपहार योजना के तहत भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों की दो बेटियों के जन्म पर 51 हजार रुपये प्रति बेटी राशि प्रदान की जा रही है, इस योजना के अर्न्तगत मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग बच्चों की देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 20 हजार रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है।

यह जानकारी आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत देवका पुडला व सलाणीकटोला तथा विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत बाउनल काकोग व रेडली में आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रम के दौरान दी।

कलाकारों ने आम बोलचाल व मनोरंजक अंदाज में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसके  माध्यम से मुख्यमंत्री आवास योजना ,बेटी है अनमोल योजना,प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत देवका पुडला के प्रधान नरेश व उप प्रधान नरेन्द्र,सलाणी कटोला की प्रधान अनीता व उप प्रधान जीवन सिंह तथा ग्राम पंचायत बाउनल काकोग की प्रधान रीना शर्मा व रेडली के प्रधान हेम चन्द, महिला मण्डल प्रधान श्यामा देवी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *