प्रदेश में पेश आया हादसा,खाई में गिरी कार, 2 की मौत
सिरमौर / 13 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हादसा पेश आया है। प्रदेश के जिला सिरमौर में बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार के 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई जिस वजह से कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कल रात पांवटा से अंबाला के मुलाणा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, घटना बीती रात करीब साढ़े छह बजे की है ये हादसा पांवटा पुरुवाला थाने के तहत कांटी मशवा में पेश आया है. गाड़ी खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोग तुरंत बचाव में उतरे और सभी घायलों को पांवटा अस्पताल पहुंचाया।
जांच कर रहे पुलिस अधिकारी समीर ने बताया कि प्रदीप नाम के युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पांचों किशोर पांवटा निवासी हैं। अन्य तीन घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
लड़का नहाने के लिए झरने के पास गया
बताया जा रहा है कि पांचों युवक पांवटा कांटी मशावा स्थित झरने पर नहाने गए थे. रात को जब वह घर लौट रहे थे तो उनका एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार एचपी-17-बी-0373 कांटी मशवा सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई।