December 25, 2024

अमृतसर : नेहरु युवा केंद्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया

0

अमृतसर / 21 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की जिला युवा समन्वयक आकांक्षा महावरिया जी की अगुवाई में जिला अमृतसर के विभिन्न युवा मंडलों तथा नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।

इस वर्ष योगा दिवस की थीम “ घर पर योगा – परिवार के साथ योगा” रखी गई है युवाओं द्वारा लोगो को योगा को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित करने के साथ साथ योग के फायदो के बारे में भी बताया गया नेहरु युवा केंद्र द्वारा इस अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के आयोजन के लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और अन्य लोगो को प्रेरित करने के साथ साथ योगो को दैनिक जीवन में सम्मिलित करने की शपथ ग्रहण की।

योगा दिवस पर योग के साथ साथ इस वर्ष फैली महामारी कोरोना के लिए भी लोगो को जागरूक किया गया, साथ ही साथ बताया गया की योग करने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। लोगो को सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहने रखने और बार बार हाथो को सैनेटाइज करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *