November 16, 2024

27 दिसंबर को अमित शाह करेंगे ग्राम कौशल योजना का शुभारंभः वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 04 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना का शुभांरभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 दिसंबर को शिमला में करेंगे। यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज थाना कलां में अधिकारियों के साथ बैठक में दी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन मिशन अंतोदय का शुभारंभ भी अमित शाह करेंगे।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के माध्यम से गांव में युवाओं का कौशल विकास किया जाएगा ताकि उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम कौशल योजना में पेंट, ग्लेज पॉट्री, ब्यूटी पार्लर, राज मिस्त्री, प्लबंर आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रदान करने वाले और प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले व्यक्ति को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए कोर्स की अवधि सहित अन्य विस्तृत जानकारी उपलब्ध तय करने के निर्देश दिए और कहा कि युवाओं को उनकी पंसद के हिसाब से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए ताकि उन्हें अपना कारोबार करने में आसानी हो। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्राम कौशल योजना से युवाओं को जोड़ने के लिए जिला ऊना में 500 व्यक्तियों का रजिस्ट्रशन कर लिया गया है और इसके लिए फेडरेशन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि बैंबूना का प्रयोग सफल रहा है और लमलैहड़ी में बांस के उत्पाद बनाए जा रहे हैं और जल्द ही ग्लेज पॉट्री का प्रशिक्षण भी बौल में मिलना शुरू हो जाएगा। 

अंब लगेगी चीड़ की पत्तियों की यूनिट

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जल्द ही अंब में चीड़ की पत्तियों की सहायता से ब्रिक्स बनाने का काम शुरू किया जाएगा और मिल्कफैड इन ब्रिक्स की खरीद को तैयार है। जरूरत पड़ी तो मिल्कफैड के साथ इस बारे में एमओयू भी साइन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे भी लोगों को स्वरोजगार मिल सकेगा।

1 लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़ेंगे

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 2.82 लाख परिवार बीपीएल में शामिल हैं और सरकार ने 1 लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर उनका जीवन स्तर उठाने का लक्ष्य रखा गया है। ऊना जिला में भी इस दिशा में काम किया जा रहा है और लाभार्थियों का डाटाबेस बना लिया गया है, जिन्हें विभिन्न विभाग गोद लेकर अपनी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करेंगे। जल्द ही लाभार्थियों से बातचीत पर उन्हें अलग-अलग विभागों के साथ जोड़ दिया जाएगा और इसकी निगरानी भी की जाएगी। इस बैठक में एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद धीमान, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *