अम्बाला को अनीमिया मुक्त बनाने के दृष्टिगत एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अम्बाला / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला व उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने जिला अम्बाला को अनीमिया मुक्त बनाने के दृष्टिगत आज पुराने सिविल अस्पताल के प्रांगण से एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह ने मुख्यअतिथि असीम गोयल व वशिष्ठ अतिथि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा को पर्यावरण का प्रतिक पौधा देकर उनका अभिन्नदन किया।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला अम्बाला को अनीमिया मुक्त करने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में हम सबको आगे आने की बेहद आवश्यकता हैं। इस मौके पर उन्होंने यह कहा कि पहले विद्या थी कि जीवन यापन के लिए रोटी, कपड़ा, मकान जरूरी है लेकिन बदलते परिवेश के चलते जीवन यापन के लिए पांच मूलभूत सुविधाएं होना बेहद आवश्यक है। जिसमें रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई व दवाई शामिल हैं।
उन्होनें यह भी कहा कि महिला दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए वास्तविक तौर पर जो यह कार्य किया जा रहा हैं वह नि:स्देह काफी सराहनीय है। अनीमिया मुक्त अम्बाला के लिए समाज को एकजुट होकर आगे आकर कार्य करना हैं। प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर बेहतर कार्य किए जा रहें हैं। उन्होनें यह भी कहा कि अम्बाला उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जो यह शुरूआत हुई हैं निस्देह उनसे पे्ररणा लेते हुए इस कार्य को अन्य जिलों को भी करने की पे्ररणा मिलेगी। महिलाओं का विकास होगा तो निस्देह होने वाले बच्चों का भी विकास होगा।
इस मौके पर विधायक ने कोविड-19 के दृष्टिगत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को व 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों जो किसी बीमारी ग्रसित है, उन्हें भी वैक्सिन लगाने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होनें ऐसे सभी व्यक्तियों को वैक्सिन लगवाने के लिए पे्ररित किया और सिविल सर्जन को कहा कि इस कार्य में उनकी जो भी सहायता चाहिए होगी वो तुरन्त मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर उन्होनेंं कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति के तहत अपनी डयूटी का निर्वाह करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, निकाय कर्मी, पैरामेडिकल स्टॉफ को सैल्यूट किया और कहा कि इन द्वारा जो कार्य किया गया है उसे समाज व देश कभी नहीं भूल सकता।
उन्होनें इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफलता हासिल की हैं। भारत में निर्मित दोनों वैक्सिनों को तैयार करने का काम किया गया है और सबसे गर्व की बात है कि भारत में निर्मित वैक्सिनों को दूसरे देशों में सप्लाई करने का काम किया जा रहा हैं।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि गत माह में अम्बाला जिले को अनीमिया मुक्त करने के संकल्प के तहत अम्बाला ब्लॉक-2 के तहत इस अभियान का शुभारम्भ गांव पंजोखरा से किया गया था। उन्होनें कहा कि मात्र छ: दिनों में इस अभियान के तहत 12992 महिलाओं व बालिकाओ के खून की जांच करने का काम किया गया है जोकि अपने आप में एक रिकार्ड हैं। उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं के खून की जांच की गई हैं। जिन महिलाओं व बालिकाओं में खून की कमी पाई गई है, स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के अनुरूप उन्हें दवाई, वैक्सिन व बल्ड देने का काम किया जाएगा, ताकि उनमें खून की कमी को दूर किया जा सकें। उन्होनें यह भी कहा कि इसी के दृष्टिगत आज अम्बाला ब्लॉक वन के तहत इस अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया हैं। इसके लिए 30 टीमें गठित की गई हैं।
निर्धारित शेडयूल के मुताबिक प्रत्येक दिन गांवों में शिविर लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को अनीमिया के बारे जागरूक करते हुए उनके खून की जांच की जाएगी, साथ-साथ उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से खान-पान की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि वे स्वस्थ रहें। उन्होंने यह भी कहा कि आज एक प्रचार वाहन भी रवाना किया गया है।
जोकि इस ब्लॉक के तहत गांवों में लगने वाले शिविरों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने का काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के तहत लगभग 122 गांवों में जनसंख्या के मुताबिक लगभग 70 हजार महिलाओं व बालिकाओं के खून की जांच की जाएगी। इनमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं शामिल रहेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, नेहरू युवा केन्द्र, रैडक्रॉस सोसायटी व अन्य सम्बधित विभागों द्वारा इस विषय को लेकर किए जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की और कहा कि मेहनत का ही फल है कि आज हम पूरे जिले को अनीमिया मुक्त करने की दिशा में कार्य कर रहें हैं।
उन्होनें कहा कि अभियान के दृष्टिगत अभी ग्रामीण क्षेत्रों में अनीमिया मुक्त के तहत कार्य किया जा रहा हैं। इसके बाद शहरी क्षेत्रों में इसे करने का काम किया जाएगा। उन्होनें कहा कि 15मई तक पूरे जिले को अनीमिया मुक्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को करने का उदेश्य है कि महिलाओं में कम से कम 10 प्रतिशत खून होना चाहिए जिसके दृष्टिगत यह कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत भी लोगों को सावधानी बरतने बारे हिदायत दी और कहा कि जबतक कोरोना खत्म नहीं होता है हमें नियमित तौर पर एसएमएस यानि मास्क, दो गज की दूरी व सैनिटाईजर का प्रयोग करना हैं।
सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में जिला को अनीमिया मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं। पहले चरण के तहत जो कार्य किया गया है वह काफी सराहनीय रहा हैं। अब दूसरे चरण के तहत अम्बाला ब्लाक वन से इसकी शुरूआत की गई हैं। 30 मार्च तक इस अभियान के तहत अम्बाला ब्लॉक-1 के तहत सभी गांवों को कवर करते हुए वहां रहने वाली महिलाओं व बालिकाओं के खून की जांच की जाएगी। उन्होनें यह भी बताया कि खून की जांच के दौरान जिन महिलाओं में एचबी 6 से कम है उन्हें बल्ड चढाने का, 6 से 8 एचबी होने पर महिलाओं को आयरन का इन्जेक्शन व 8 से 10 एचबी होने वाली महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट दी जाएगी। महिलाओं में ख्ूान की मात्रा सही रहे इसके लिए उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डाईट के बारे में भी जानकारी देने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर के दौरान जो टैस्ट किए जाएगें वे कुछ क्षणों परिणाम देने वाले होगें।
इस मौके पर एसडीएम सचिन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी उत्सव शाह, डॉ0 सुखप्रीत, डॉ0 बेला शर्मा, डॉ0 बलविन्द्र कौर, डॉ0 संगीता गोयल, डॉ0 सुनिल हरि, मिशन अस्पताल के निदेशक डॉ0 सुनिल सादिक, रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, डीपीओ बलजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी अर्शदीप कौर, एडवोकेट संदीप सचदेवा, पार्षद हितैष जैन, यतिन बंसल, गुरविन्द्र मानकपुर, संजीव गोयल टोनी, राजेश गोयल, सुरेश सहोता, मनोज सैनी, मीक्षा रंगा के साथ-साथ सम्बधिंत विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।
बॉक्स:- मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी उत्सव शाह ने बताया कि आज गांव मोहड़ा, मोहड़ी व जगोली में शिविरों के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं के खून की जांच की जाएगी। अभियान के तहत जिन गांवों में शिविर लगाया जाएगा, उनमें स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम में लैब टैक्निशीयन ऑफिसर, कैम्प मैनेजर, कैम्प असिस्टेड व दो वालंटियरस शामिल रहेगें।कृषि विभाग अंबाला द्वारा गाँव भुडंगपुर मे बायोगैस रखरखाव संबन्धित एक दिवसीय कैंप लगाया गया।