February 22, 2025

एंबुलैस वैन का शुभारम्भ

0

अम्बाला / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में आईकेजे केयर फाउंडेशन संस्था के सहयोग से मैंटल हैल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान, मानसिक रोग समस्या, जन जागरण के लिए उपलब्ध करवाई गई एक एंबुलैस वैन का शुभारम्भ किया गया।

सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने बताया कि यह एंबुलैस आमजन के लिए काफी लाभदायक होगी तथा जन साधारण के लिए कार्य करेगी जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, नशा मुक्ति कार्यक्रम की जागरूकता, मानसिक रोग असाध्य नहीं है। मानसिक रोगों का उपचार संभव है। मानसिक रोग, रोग न होकर एक मानसिक परिस्थिति है जो सामान्य मानसिक समस्या से लेकर गंभीर बिमारी की अवस्था भी हो सकती है।

एक व्यक्ति में सामान्य दिखने वाली बिमारी कभी गंभीर रूप धारण कर सकती है, इसलिए समय पर इलाज करवाएं। मानसिक रोग एक सामाजिक कलंक नहीं है। मानसिक रोगों के लिए किसी तांत्रिक, जादू, टोटके पर न जाएं, नजदीकी मानसिक रोग चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक से सम्पर्क करें। मानसिक रोगों को छिपाएं नहीं, इस पर खुलकर बात करें। मानसिक रोग आपके जन्मों या कर्मों के फल से सम्बन्धित नहीं होते। इस बारे आवश्यक जानकारी दी जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि छ: में से एक व्यक्ति मानसिक रोग से पीडित है,  23.6 प्रतिशत व्यस्क तम्बाकू का सेवन करते हैं, 85.6 प्रतिशत व्यस्क शराब का सेवन करते हैं। इन बुराईयों से लडऩे के लिए जिले में तीन माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर डा0 सुनील हरी, डा0 संजीव सिंगला, डा0 सुखप्रीत, डा0 राजेन्द्र राय, डीएमएचपी स्टाफ, सिविल सर्जन कार्यालय स्टाफ तथा आईकेजे केयर फाउंडेशन की तरफ से चेयरपर्सन ऑफ आईकेजे केयर फाउंडेशन राधिका गुरविन्द्र चीमा, तजिन्द्र बजाज, योग शिक्षक एकता डांग इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *