अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में जिला में अव्वल स्थान पर है अम्बाला प्रदेश
अम्बाला / 20 मई / न्यू सुपर भारत
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में जिला अम्बाला प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। लगभग 12 लाख की आबादी के तहत यहां पर 4 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है, टीका ही जिंदगी कार्यक्रम के तहत 30 जून 2021 तक अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र को टीकाकरण के संबध में काफी हद तक कवर कर लिया जायेगा।
विधायक आज मिशन अस्पताल अम्बाला शहर में मेरा आसमान संस्था के सहयोग से यहां पर कोविड रोगियों के लिए दो बी पैप, एक सी पैप व 50 स्टीमर अस्पताल के निदेशक को भेंट करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वैक्सीनेशन के मामले में गुरूग्राम जहां की आबादी करीब 35 लाख है वहां पर करीब 6 लाख लोगों को, फरीदाबाद जहां की आबादी करीब 25 लाख है वहां पर 5 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है जबकि अम्बाला की आबादी करीब 12 लाख है यहां पर 4 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है जोकि एक रिकार्ड है और प्रदेश में अम्बाला इस मामले में अव्वल स्थान पर है।
उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर जितनी वैक्सीन आई है उतनी ही वैक्सीन सिविल सर्जन, वैक्सीनेशन इंचार्ज, डाक्टरों व अन्य के सहयोग से सभी को सफलपूर्वक लग पाई है। किसी भी तरह की कोई वेस्टेज नहीं हुई है जोकि बड़ा सराहनीय है। इसके लिए वे डाक्टरों, पैरामैडिकल स्टाफ व अन्य को इसके लिए शैल्यूट करते हैं।
वैक्सीनेशन का जो यह कार्य चल रहा है वह एक मिसाल है।
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण करने का जो बीड़ा उठाया है, उसी के तहत प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में टीका ही जिंदगी कार्यक्रम के तहत अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 6 जगहों पर नियमित रूप से टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्यों मे तेजी लाई जा सके इसके लिए 10 कैंप लगाए जायेंंगे और ग्राउंड स्तर पर भाजपा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम से लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया जायेगा।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी जारी है और सुखद बात यह है कि डाक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ, नर्स व अन्य के जीतोड़ मेहनत व अथक प्रयासों से कोरोना को हराने का काम भी किया जा रहा है।
अम्बाला के साथ-साथ प्रदेश में सभी जगहो पर मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि कोरोना ग्रसित मरीजों को मिशन अस्पताल की टीम शुरू से ही बेहतर कार्य करते हुए उन्हें ठीक करने का काम कर रही है। मिशन अस्पताल के निदेशक डा0 सुनील सादिक के नेतृत्व में यहां की टीम बेहतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों के उपचार के लिए आज यहां पर दो बी पैप मशीनें, एक सी पैप व 50 स्टीमर दिए गये हैं ताकि रोगियों को उपचार में मदद मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि मिशन अस्पताल की पूरी टीम बहुत जज्बे व लग्न के साथ कार्य कर रही है और यहां पर पंजाब, जम्मू व अन्य प्रदेशों से कोरोना ग्रसित मरीजों को ठीक करने का काम किया जा रहा है।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर कहा कि दानी सज्जनो द्वारा हमेशा ही देवालयों में दान दिया जाता है, विद्यालयों में दान दिया जाता है, मेरी आप सब से पुरजोर अपील है कि आप सभी अपनी स्वेच्छा से रूगणालयों (अस्पतालों) में आगे आकर बढ़-चढक़र सहयोग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना ग्रसित मरीजों को उपचार में मदद मिल सके।
मिशन अस्पताल के निदेशक डा0 सुनील सादिक ने विधायक असीम गोयल व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक को जब भी किसी सहायता बारे उन्हें अवगत करवाया गया उन्होने तुरंत उस कार्य को करवाने का काम किया है जिसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जो मशीने अस्पताल को दी गई है वे निसंदेह मरीजों के उपचार के लिए बेहद कारगर होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक असीम गोयल, उनकी पूरी टीम, संस्था व जिला प्रशासन के सहयोग से उनके अस्पताल की टीम करीब 4500 कोरोना ग्रसित मरीजों को ठीक करने का काम कर चुकी है और आगे भी टीम द्वारा यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस मौके पर मिशन अस्पताल के डायरैक्टर डा0 सुनील सादिक, रितेश गोयल, एडवोकेट संदीप सचदेवा, संजीव गोयल टोनी, अनिल गुप्ता, हरप्रीत भल्ला, अर्पित अग्रवाल, धू्रव त्रिखा, रोहित गुप्ता के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।