अम्बाला / 10 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
पैन इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा जिला ए डी आर सैंटर मे बच्चों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर बच्चों से बातचीत की व उन्हे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। सुश्री प्रीति सहगल, पैनल अधिवक्ता ने बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत करवाया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सुश्री दीप्ति, स्वयंसेवी के सौजन्य से प्रोजेक्ट बेटिया: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत 19 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए। सुश्री प्रीति सहगल, पैनल अधिवक्ता ने बच्चों को स्टेशनरी व चाकलेट प्रदान किए। इन 19 बच्चों मे से तीन बच्चों के पास जूते न थे इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला के सौजन्य से बच्चों को जूते प्रदान किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने द्वारा बच्चों को रिफरैशमैंट भी प्रदान की। मौका पर पी एल वी अजय शंकर तिवारी भी उपस्थित थे जिन्होने बच्चो को जिला ए डी आर सैंटर मे लगी प्रदर्शनी से अवगत करवाया व सुश्री मिनी गोयल, पी एल वी ने पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाकर बच्चो मे हालसा द्वारा प्रकाशित पुस्तके विस्तृत की।
इसी कड़ी मे डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने कैम्पेन हक हमारा भी तो है के सदस्यों की बैठक ली और जेल मे बंद बंदियों को मुफत कानूनी सहायता प्रदान करने बारे जानकारी प्राप्त की। मौका पर ला स्टूडेंटस को कैम्पेन हक हमारा भी तो है मे अच्छा काम करने हेतू प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए।
डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है और इसी कड़ी मे जिला न्यायलय, अम्बाला मे 26.11.2022 को लगाई जाएगी जिसमे जिला अम्बाला की सभी अदालतों के लम्बित मुकदमे रखे जाएगे। उन्होने बताया कि जिला ए डी आर सैंटर मे स्थापित स्थाई लोक अदालत मे प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे किसी भी कार्यदिवस मे रख कर निपटारा किया जा सकता है। उन्होने जन साधारण से लोक अदालतो का लाभ उठाने का अनुरोध किया।