-वार्ड प्रधान अपने-अपने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कामों का ब्यौरा अविलंब दें ताकि समय पर विकास के शेष बचे कार्यों को करवाया जा सके पूरा
-साईंस सैंटर यानि आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र की चमक-धमक देखेंगी दुनिया
-अब देश-विदेश के लोग चण्डीगढ के साथ-साथ अम्बाला स्थित सैंटरों को भी देखना करेंगे पसंद
-शहीद स्मारक और बैंक स्कवेयर में होगी हैलीकॉपटरों के उतरने की व्यवस्था:-गृहमंत्री अनिल विज।
अम्बाला / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों की ताकत के दम पर ही विकास कार्य पूरे यौवन पर हैं। विकास कार्यो को नया पैनापन देने के लिए सभी सम्बन्धित वार्ड प्रधान एवं कार्यकर्ता अपने-अपने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची शीघ्र सौंपे ताकि शेष बचे विकास कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा करवाया जा सके। गृहमंत्री अनिल विज आज लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अम्बाला-दिल्ली मार्ग पर करोड़ों रूपये की लागत से बनाये जा रहे शहीदी स्मारक, 80 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र व अम्बाला-जगाधरी मार्ग पर करोड़ों रूपये की लागत से बनाये जा रहे बैंक स्कवेयर के निर्माण संबधी तथा वहां पर किए जाने वाले कार्यों की सम्पूर्ण रिपोर्ट वाकथु (लघु फिल्म) के माध्यम से कार्यकर्ताओं को दिखाई गई।
गृहमंत्री विज ने इस अवसर पर कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई इबारत लिखने का काम किया जा रहा है।
काम किया है काम करेंगे की नीति के तहत वह अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को करवाने का काम कर रहे हैं। विकास की दृष्टि से करोड़ों रूपये की लागत से शहीदी स्मारक, आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र, बैंक स्कवेयर, आधुनिक नागरिक अस्पताल, अम्बाला-साहा चारमार्गी सडक़ का निर्माण कार्य, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम, सुभाष पार्क का जीर्णोद्धार, लघु सचिवालय, स्पोर्टस होस्टल, स्वागत द्वार, आल वैदर स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य, होम्योपैथिक कालेज का निर्माण सहित 131 से अधिक धर्मशालाएं एवं सामुदायिक भवन सहित अनेकों ऐेसे अनगिनत विकास कार्य हैं, जिन्हें तीव्रता से करवाते हुए अम्बाला छावनी की सुंदरता को बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
नगर परिषद के तहत 125 करोड़ रूपये की लागत से बड़े नये पाईप डाले जा रहे हैं, पूरे शहर में सीवरेज डाला जा रहा है, करीब 20 हजार से अधिक स्ट्रीट लाईटों के साथ-साथ अम्बाला छावनी क्षेत्र को ऑपन ड्रेन रहित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसके तहत शहर में कहीं पर भी खुली नालियां नहीं होगी। पहले चरण के तहत सदर क्षेत्र में इस कार्य को किया जा रहा है। इस चरण के बाद यानि दूसरे चरण में पूरे शहर को कवर करने का काम किया जायेगा। सदर बाजार और निकलसन बाजार को मोर्डनाईजेशन करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसके टैंडर फलोट हो चुके हैं। इस निर्माण के बाद बाजारों की सुंदरता और बढ़ेगी।
गृहमंत्री ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से विकास कार्यों की जानकारी निरंतरता में दी जाती है लेकिन फिर भी समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाता, इसलिए कार्यकर्ता भी तमाम विकास कार्यों बारे जनता को अवगत करवाएं।
उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक और बैंक स्कवेयर में हैलीकॉपटरों के उतरने की व्यवस्था होगी। आने वाले सालों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों का अम्बाला स्थित साईंस सैंटर, शहीद स्मारक और बैंक स्कवेयर इत्यादि आकर्षण का केन्द्र बिंदु रहेंगे। शहीद स्मारक का उदघाटन देश के प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा करवाने का प्रयास किया जायेगा। अब देश-विदेश से आने वाले लोग चण्डीगढ के साथ-साथ अम्बाला स्थित पर्यटक स्थलों को भी देखना पसंद करेंगे। उन्होने यह भी बताया कि साईंस सैंटर में अम्बाला आत्मनिर्भर के माध्यम से भी एक गैलरी स्थापित की जायेगी। अम्बाला एक साईंस सिटी है और साईंस सिटी में साईंस सैंटर बनना प्रदेश के लोगों के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि नगर परिषद अम्बाला छावनी के तहत 31 वार्ड बनाये गये हैं तथा इन वार्डों के तहत वार्ड वाईज प्रधानों की नियुक्ति की गई है जिनमें अम्बाला छावनी ग्रामीण मंडल के तहत वार्ड नम्बर 1 से मोहित कौशिक, वार्ड नम्बर 2 से भोला विज, वार्ड नम्बर 3 से कैप्टन जे.के. शर्मा, वार्ड नम्बर 4 से विकास चौहान, वार्ड नम्बर 5 से तेजपाल डिम्पल, वार्ड नम्बर 6 से शील नैन, वार्ड नम्बर 20 से मोहन सिंह पुण्डीर, वार्ड नम्बर 21 से सुरेश कुमार शामिल हैं।
इसी प्रकार सदर मंडल के तहत वार्ड नम्बर 22 से जंग बहादूर पाल, वार्ड नम्बर 23 से विपिन खन्ना, वार्ड नम्बर 24 से रविन्द्र बग्गा, वार्ड नम्बर 25 से नरेश अग्रवाल, वार्ड नम्बर 26 से चंद्रशेखर बंटी, वार्ड नम्बर 27 से विजय धीमान, वार्ड नम्बर 28 से राजु बिन्द्रा, वार्ड नम्बर 29 से राजेन्द्रा अरोड़ा, वार्ड नम्बर 30 से आशीष अग्रवाल व वार्ड नम्बर 31 से डा0 दिनेश अग्रवाल शामिल हैं। इसी प्रकार महेशनगर मंडल के तहत वार्ड नम्बर 7 से नरेन्द्र मोंटी नागरा, वार्ड नम्बर 8 से विरेन्द्र वेद, वार्ड नम्बर 9 से मोहिन्द्र सिंह नागरा, वार्ड नम्बर 10 से फकीर चंद सैनी, वार्ड नम्बर 12 से गुरिन्द्र शर्मा, वार्ड नम्बर 13 से अशोक शर्मा, वार्ड नम्बर 14 से जितेन्द्र गंभीर, वार्ड नम्बर 15 से विनित गुप्ता, वार्ड नम्बर 16 से सुरेश टीटू बंसल, वार्ड नम्बर 17 से पुनीत सिरपॉल, वार्ड नम्बर 18 से रमेश सैनी, वार्ड नम्बर 19 से परमजीत सिंह पम्मी शामिल हैं।
इस मौके पर आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र के बारे टैली फिल्म और प्रैंसटेशन के माध्यम से तमाम जानकारी दी गई। विशाल गुलिया ने बताया कि इस विज्ञान केन्द्र पर 80 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी तथा इस केन्द्र में राष्ट्रीय स्तर की झलक नजर आयेगी। इसमें विभिन्न सैटेलाईट लगेंगे तथा विज्ञान से जुड़े उपकरण भी प्रदर्शित होंगे। साईंस से जुड़े विद्यार्थियों को इससे विशेष जानकारी मिलेगी तथा विज्ञान ने आज तक क्या-क्या तरक्की की है यह भी इसमें दर्शाया जायेगा। डिजीटल एंडवाचंर गैलरी, डिजीटल पेंटिग, पक्षियों की गैलरी, टैलीस्कोप के माध्यम से तारे देखने की प्रक्रिया के साथ-साथ जो झूले यहां पर पार्क में लगे होंगे उसमें साईंस से जुडी चीजें है उनमें लगाई गई हैं।
इसी प्रकार शहीदी स्मारक में होने वाले कार्यों के बारे में भी फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया। यहां पर ओपन ऐयर थियेटर की व्यवस्था होगी जिसमें 2 हजार लोग बैठ सकेेंगे, इतना ही नहीं शहीदी स्मारक की छत पर हैलीपैड की व्यवस्था होगी। यहां पर होने वाले अन्य कार्यों के बारे में भी दर्शाया गया। बैंक स्कवेयर की प्रक्रिया के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी लघु फिल्म के माध्यम से दर्शाई गई।
इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, बी.एस. बिन्द्रा, ललित चौधरी, रवि सहगल, सोम चौपडा, पुष्पा गुप्ता, नीलम शर्मा, ललिता प्रसाद के साथ-साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।