December 26, 2024

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अमर शहीद राव तुला राम व अन्य शहीदों को नमन किया

0

अम्बाला / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद राव तुला राम व अन्य शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राव तुला राम की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और साथ ही इस दिन उन जाने-अनजाने शहीदों को भी नमन किया जाता है जिन्होने राष्ट्र की सुरक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।

उन्होने कहा कि हमें अपने उन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव याद रखना चाहिए जिनकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होनें कहा कि उन जाने-अनजाने अनगिनत वीर शहीदों को शब्दों के साथ साथ मन से हमें श्रद्धांजली देनी चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के नवनिर्माण में भागीदार बनना चाहिए। उन्होनें कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ देशभक्ती, नैतिकता और शहीदों के जीवन दर्शन का ज्ञान भी देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *