शहीद मेजर अमित आहूजा की स्मृति में लगाए रक्तदान शिविर में 65 ने किया रक्तदान
अम्बाला / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत
पिछले 22 वर्षों से शहर के डी ए वी कालेज में शहीद मेजर अमित आहूजा की पुण्यतिथि पर एन एस एस इकाईयों, एनसीसी और मेजर अमित आहूजा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया जाता है। इसी कड़ी में आज उनकी 22वीं पुण्यतिथि पर कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर नीलम बतरा और वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर राजीव महाजन ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। आहूजा परिवार से शहीद अमित के बड़े भाई व अतुल अहूजा व भाभी संगीता आहूजा, डॉ आर एस परमार, डॉ गरिमा सुमरान, राकेश मक्कड़, डॉक्टर जे एस सिद्धू, ललित सचदेवा और राजेंद्र गर्ग ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अतुल आहूजा ने 68वीं बार रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि मेजर अमित आहूजा 2001 के जम्मू कश्मीर के गुरेज सैक्टर में आज ही के दिन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे । वे डीएवी कॉलेज में बीएससी कम्प्यूटर साइंस के छात्र थे व उनकी याद में परिवार ने यहां एक कम्प्यूटर लैब की स्थापना की थी जिससे यहां के छात्र लाभ उठा रहे हैं।? इस अवसर पर उन्होंने कालेज प्रबंधन से आग्रह किया कि इस रक्तदान शिविर को हर वर्ष इसी भांति सुचारू रखा जाए। एनएसएस वॉलिंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स के अतिरिक्त महाविद्यालय से डॉक्टर आर एस परमार, डॉ चांद सिंह, डॉक्टर राजीव राणा, डॉ दर्शन लाल, सतीश और अवतार सिंह ने रक्तदान किया। मिशन हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने निदेशक डॉ सुनील सादिक के निर्देशानुसार कार्य करते हुए 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर के सफल आयोजन में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ गरिमा सुमरान, डॉ सुखदेव सिंह और कैप्टन डॉ विजेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा से प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी, डॉ रेखा शर्मा, प्रोफेसर किरण, प्रोफेसर मोनिका, प्रोफेसर नीरज, प्रोफेसर क्यूट खरबंदा, डॉ भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर शांत कौशिक, डॉ नरेंद्र कुमार, प्रोफेसर राजीव कुमार, डॉ जसमेर सिंह, डॉक्टर अतिमुक्त, डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ मधु गोयल, प्रोफेसर शालू गुप्ता, डॉ पूनम तलवार, प्रोफेसर सुभाष शर्मा और प्रोफेसर मीना देवी मौजूद रहे।