मुख्यमंत्री ने अंबाला जिले में की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा
अम्बाला / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सबसे पहले जलभराव वाले इलाकों से पानी की निकासी सुनिश्चित करें और लोगों के लिए खाने -पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पानी की निकासी के लिए यदि प्रशासन को और अधिक पंपों की आवश्यकता है तो वे तुरंत अपने स्तर पर व्यवस्था करें या मुख्यालय को सुचित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि रिहायशी इलाकों से पानी की निकासी के साथ साथ खेतों से भी पानी की निकासी सुनिश्चित करें, क्योंकि यह बुआई का मौसम है, इसलिए किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए।
मुख्यमंत्री आज गत दिनों राज्य में हुई भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए लगभग 4- 5 जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। जिसमें अम्बाला भी शामिल है। इसके बाद उन्होंने अंबाला छावनी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में राहत बचाव कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन गरीब परिवारों के घरों का नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत राहत दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 10 लोगों की जल भराव एवं भारी बारीश के कारण मृत्यु होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मृतक व्यक्ति के परिजनों को 4-4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति मुआवजा राशि दी जायेगी जिनकी मृत्यु इस अधिक वर्षा और जल भराव के कारण हुई है। इसके अलावा जिन गरीब लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें डा0 बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जायेगी। इस योजना में 80 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
उन्होंने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने जिलों में माली नुकसान का आकलन करें। जिन गरीब परिवारों के घरों का नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत सरकार की ओर से राहत पहुंचाई जाएगी। अन्य वर्गों को भी नुकसान के अनुरूप आपदा प्रबंधन फंड से सहायता दी जाएगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पानी की निकासी के बाद इलाकों में सफाई व्यवस्था पर जरूर अवश्य ध्यान दिया जाए ताकि कोई बीमारी न पनपे। नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े यह जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठकें न कर फील्ड में उतरकर कार्य करें।
आपात सेवाओं जैसे बिजली व पानी की निर्बाध आपूर्ति जारी रखने के भी निर्देश दिए गये हैं।
इसके साथ ही सभी इलाकों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं।
श्री मनोहर लाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी इलाकों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां पलाइपलाइन जलापूर्ति अभी संभव नहीं है, उन इलाकों में पानी के टैंकरों की सप्लाई सुनिश्चित करें। इस कार्य में समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। साथ ही सीवरेज की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखें।
जिलों में पशुओं के चारे की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, अन्य जिलों से भी चारा उपलब्ध करवाया जाएगा।श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि सरकार ने पशुओं के चारे की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं। जो जिले अपने स्तर पर पशुओं के चारे की व्यवस्था कर सकते हैं, वे करें यदि वे सक्षम नहीं हैं तो अन्य जिलों से चारे की व्यवस्था करवाई जाएगी। बरसात से प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभागं विशेष कैंप लगवाए, इसके भी निर्देश दिए गये हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक बारिश से 240 गांवों के प्रभावित होने की सूचना है। इसलिए इन गांवों में बिमारियां बढऩे की भी संभावना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि ऐसे गांवों और शहरी इलाकों, जो बारिश से प्रभावित हुए हैं, उनमें 2 से 3 दिनों के लिए विशेष कैंप लगाए जाएं और लोगों को मलेरिया व अन्य कोई बिमारियों हो तो दवाईयां उपलब्ध करवाएं।
मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश से प्रदेश के 7 जिले अधिक प्रभावित हुए हैं और उन जिलों में राहत बचाव कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है।श्री मनोहर लाल ने कहा कि औसत से अधिक बारिश होने तथा हिमाचल, पंजाब से भी पानी आने के कारण हालात ऐसे बन गए। कहीं-कहीं तो वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। बारिश से 7 जिले अंबाला, पचंकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत और कैथल अधिक प्रभावित हुए हैं। लेकिन कल शाम से राहत है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
उन्होंने कहा कि अभी मानसून सीजन बाकी है, इसलिए आगे के लिए अभी से तैयारी रखें, इस बारे में भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये हैं। राहत बचाव कार्यों के प्रबंधों के साथ साथ सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गये हैं। ऐसे आपतकालीन समय में सभी को एक टीम की तरह कार्य करना है। प्रशासनिक सचिव भी सम्बन्धित जिलों में राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा पुलिस महानिदेशक को भी निर्देश दिए जा चुके हैं कि पुलिसकर्मी भी ऐसे समय में जिला प्रशासन के साथ सहयोग कर कार्यों में मदद करें।
जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कर रहा कार्य – अनिल विज
बैठक में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। बिजली, पेयजल और पशुओं के चारे की व्यवस्था करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि निचले इलाकों से पानी की निकासी जल्द से जल्द करें। पानी के टैंकरों की आपूर्ति के लिए भी एक सिस्टम तैयार किया जाए, ताकि जरूरत के अनुसार टैंकर भेजे जा सकें। सिंचाई विभाग के अधिकारी जो भी निचले इलाके हैं वहां पर पम्प लगाकर पानी निकालना सुनिश्चित करें।
बैठक में अंबाला के उपायुक्त डॉ शालीन ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि जिला अंबाला में घग्गर नदी, टांगरी और मारकंडा नदी के कारण अधिक प्रभावित हुआ है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा आर्मी के सहयोग से राहत बचाव कार्य जारी है। इलाकों से पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है। अब केवल 10-12 गांव में ही जलभराव है, जोकि आज शाम या कल तक निकाल दिया जाएगा।
बैठक में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक असीम गोयल नन्यौला, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, मंडलायुक्त रेणू एस फुलिया, आईजी अम्बाला रेंज सिवास कविराज, उपायुक्त डा0 शालीन, नगर निगम आयुक्त अंजु चौधरी, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा,
अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सी जया शारधा, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, नगराधीश विश्वजीत सिंह, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश कुमार लाडी, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, अजय पराशर, किरण पाल चौहान, सुरेन्द्र तिवारी, संजीव गोयल टोनी के साथ-साथ आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के उच्च अधिकारीगण व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।