April 26, 2025

अम्बाला फुटबाल संघ द्वारा वार हिरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में फुटबाल मैच का किया आयोजन

0

अम्बाला / 28 मई / न्यू सुपर भारत

अम्बाला फुटबाल संघ द्वारा वार हिरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। फुटबाल मैच का शुभारम्भ एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने फुटबाल को कीक कर तथा हवा में गुब्बारे छोडक़र किया। इस मौके पर उनके साथ अम्बाला संघ फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान बीएस बिन्द्रा, हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के ट्रेजरार संजीव वालिया, सचिव ललित चौधरी विशेष तौर पर मौजूद रहें।

अम्बाला फुटबाल संघ द्वारा यहां पर जो फुटबाल मैचों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है उसमें अन्डर-11 व अन्डर-17 की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। फुटबाल ट्रफ (पोलिग्रास) पर आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। अन्डर-17 के तहत डीएवी रिवर साईड व केन्द्रीय विद्यालय-4 की टीम की फुटबाल प्रतियोगिता में डीएवी रिवर साईड टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। इसी प्रकार अन्डर-17 में ही फारूखा खालसा व ईस्पोटी ऑफ एकाडमी टीम के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें ने फारूखा खालसा ने 6-0 से जीत दर्ज हासिल की।

फुटबाल प्रतियोगिता के क्रम में अन्डर-11 में केन्द्रीय विद्यालय-2 व युनाईडेट फुटबाल कल्ब अम्बाला शहर के बीच प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में भी खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया तथा केन्द्रीय विद्यालय-2 की टीम ने 4-0 से विजय हासिल की। स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों व अन्य खिलाडिय़ों ने समय-समय पर तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन भी किया। अन्डर-11 की प्रतियोगिता में फारूखा खालसा व केन्द्रीय विद्यालय-2 की टीम के बीच भी फुटबाल मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2-2 गोल कर बराबरी पर रही। बाद में टाई बे्रक करवाया गया, जिसमें 6-5 से फारूखा खालसा टीम ने जीत हासिल की।

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों का जीवन में अहम महत्व होता है। शिक्षा के साथ-साथ हमें खेलों में भी आगे आकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों कार्य किए जा रहें हैं। उन्होनें कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अम्बाला छावनी के वार हिरोज स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिमनास्टिक हॉल बनाया गया हैं।

उन्होंने खिलाडिय़ों के लिए खुशी की बात है कि यहां पर फुटबाल मैच का जो आयोजन किया गया है जिसमें खिलाडिय़ों को फुटबाल ट्रफ पर खेलने का मौका मिला हैं। उन्होनें खिलाडिय़ों का कहा कि वे खेल भावना से खेले, खेलों में हार-जीत होती है, कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत करते हुए अपनी हार को जीत में बदलना चाहिए। यहां पहुंचने पर फुटबाल ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिन्नदन भी किया।

प्रधान बीएस बिन्द्रा ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए बताया कि वार हिरोज मैमोरियल स्टेडियम में 28 मई से 4 जून तक अम्बाला फुटबाल संघ द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा, जिसका आज शुभारम्भ हुआ हैं।इस मौके पर डीएसओ राम निवास, फुटबाल एसोसिएशन के उपप्रधान अरविन्द शर्मा, स्पोर्टस सेल के चेयरमेन अरूण कांत शर्मा, पैट्रन इन्द्रजीत वालिया, बलित नागपाल, कुलबीर रावत, रविन्द्र सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *