*रबी प्याज की खेती को सरकार का प्रोत्साहन- डीसी
अम्बाला / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
डीसी अशोक कुमार ने कहा कि रबी प्याज की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान हितैषी बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने रबी प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्याज के बीज पर अधिकतम पांच सौ रूपए प्रतिकिलोग्राम अनुदान देने का फैसला लिया हैं। बीज की किस्म, बिक्री दर, अनुदान राशि व बीज बिक्री केन्द्र का विवरण निम्र अनुसार बनाया गया है, ताकि किसान स्कीम का भरपुर लाभ उठाकर प्रति व्यक्ति आय में इजाफा करने के भागीदार बन सकें।
इस संदर्भ में विभागीय जानकारी देते हुए जिला बागवानी अधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि एग्रीफाउंड लाईट रेड (एएलआर) की बिक्री दर रूपए प्रति किलोग्राम दो हजार रूपए है तथा अनुदान राशि पांच सौ रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई हैं। इसी प्रकार एनएचआरडीएफ रेड-28 (एल-652) का निर्धारित मूल्य प्रति किलोग्राम 2300 रूपए है तथा अनुदान राशि रूपए पांच सौ प्रति किलोग्राम है। उनके अनुसार एनएचआरडीएफ रेड-3 (एल-652) बिक्री दर प्रति किलोग्राम 2300 रूपए तथा अनुदान राशि रूपए पांच सौ प्रति किलोग्राम हैं। एएफएलआर बिक्री दर रूपए प्रति किलोग्राम दो हजार रूपए व अनुदान राशि रूपए पांच सौ प्रति किलोग्राम के अनुसार दिया जाएगा।
अधिकतम सीमा एक हैक्टेयर (10 किलोग्राम बीज) एवं पांच हजार रूपए प्रति किसान हैं। किसान उपरोक्त तालिका में दर्शाये गए बीज बिक्री केन्द्रों से केवल अपने हिस्से की राशि जमा करवाकर नियमानुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं। अनुदान के लिए किसान द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं। बीज बिक्री केन्द्र में किसान अपना पहचान पत्र जैसेकि आधार कार्ड व उसकी फोटोप्रति तथा मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति अवश्य लेकर आए। अनुदान पहले आएं पहले पाएं के आधार पर दिया जा रहा हैं तथा अनुदान राशि की उपलब्धता तक ही मान्य होगा। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिला बागवानी अधिकारी से सम्पर्क करें।