April 26, 2025

बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया देश का सम्मान : विजय सांपला

0

अम्बाला / 14 मई / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमेन विजय सांपला ने कहा कि बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया देश का सम्मान हैं। बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया का इतिहास बड़ा ही गौरवमय हैं तथा वह सिख कौम के महान योद्धा थे, यह अभिव्यक्ति विजय सांपला ने रविवार को आहुलवालिया महापंचायत हरियाणा द्वारा आयोजित बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया की 305वीं जयन्ती के मौके पर अम्बाला शहर में आयोजित एक निजी रेस्तरा में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता तजिन्द्र वालिया ने की।

यहां पहुंचने पर आहुलवालिया सभा के प्रतिनिधियों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी के प्रधान सरदार करमजीत सिंह, रूपिन्द्र वालिया, जेजे सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

चेयरमेन विजय सांपला ने इस मौके पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व अन्य जगहों से आहुलवालिया समाज से भारी संख्या में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम महान शक्सियत जत्थेदार बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया की 305 वीं जयन्ती मना रहें है, उन्हें यहां आने का जो मौका मिला है, इसके लिए वे महापंचायत का आभार व्यक्त करते हैं। बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया देश का सम्मान हैं। उनकी कुर्बानियों का अन्त नहीं पाया जा सकता। हमें उनके इतिहास व वीरता को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए आहुलवालिया समाज को और मजबूत करना है और उनकी विरासत को आगे ले जाने का काम करना हैं।

उन्होनें यह भी कहा कि बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया की वीरता का यह प्रमाण था कि उनके नाम से ही दुश्मनों में दहशत आ जाती थी। उन्होनें उस समय अपनी वीरता से दुश्मनों का अन्त करने का काम किया। महिलाओं को दुश्मनों से छुडवाने का काम किया। समाज की सेवा करना सबका सतकार करना, सबको बराबर समझना यह उन द्वारा दिया गया संदेश है, इसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना हैं। उन्होंने कहा कि आहुलवालिया एक बहादुर कौम है और इनका सिख इतिहास से गहरा सम्बधं हैं। वह हमेशा इस कौम के साथ खडे हैं। आप द्वारा समाज को आगे ले जाने के लिए जो भी कार्य उन्हें बताया जाएगा उसे वे पूरा करने के लिए अग्रसर रहेगें। आप समाज को और आगे बढ़ाने का काम करें।

इस मौके पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी के प्रधान सरदार करमजीत सिंह ने कहा कि आज यहां पर बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया का 305वीं जयन्ती मनाई जा रही है और इस जयन्ती में काफी संख्या में आहुलवालिया समाज के जुड़े लोगों ने आगे आकर इसे भव्य तरीके से मनाने का काम किया हैं। अगली बार हरियाणा गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी की ओर से उनकी जयन्ती को मनाने का काम किया जाएगा और आहुलवालिया समाज इस जयन्ती में भारी संख्या में शामिल होगें।

उन्होनें कहा कि बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया सिख कौम के महान योद्धा थे। आज समय की मांग है कि हमें बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया के पद्चिन्हों पर चलते हुए आहुलवालिया समाज को और मजबूत करना हैं। अपनी विरासत को बचाकर रखना हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सफीदों में बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया के नाम से आईटीआई बनाई गई है, इसके साथ-साथ अनेकों कार्य किए जा रहें हैं। उन्होनें समाज के लोगों से आह़वान किया कि जब भी वह कोई ईमारत या अन्य कार्य करें उसका नाम बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया रखें। बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया  समाज की विरासत हैं।

इस मौके पर युवाओं की ओर से मांग की गई कि जहां पर भी बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया का स्मारक बने उसके नीचे उनकी वीरता से सम्बध्ंिात गत्का, तलवार व अन्य को भी दर्शाया जाए। क्योंकि बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया मार्शल आर्ट के भी धनी थे। उन्होनें कहा कि ऐसा होने से युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। इस अवसर पर जेजे सिंह, रूपिन्द्र सिंह, रूपिन्द्र कौर, भूपिंद्र कौर, कार्यक्रम आयोजक तजिन्द्र वालिया, नारायणगढ नगर पालिका के चेयरमेन के प्रतिनिधि अमित वालिया, यूपी से बलराम वालिया व अन्य ने भी बाबा जस्सा सिंह आहुलवालिया के जीवन परिचय बारे विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर तजिन्द्र वालिया, जेजे सिंह, रूपिन्द्र सिंह, हरियाणा गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी के उपप्रधान गुरमीत सिंह, सदस्य टीपी सिंह, बीएस बिन्द्रा, सुदर्शन सहगल, नारायणगढ़ नगर पालिका के चेयरमेन रिंकी वालिया, अमित वालिया, पूर्व मेयर रमेश मल, सुन्दर ढिंगरा, पंचकूला से रूपिन्द्र कौर, हितेन्द्र चौधरी, एडवोकेट संदीप सचदेवा के साथ-साथ भारी संख्या में आहुलवालिया समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *