December 22, 2024

रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्यदान

0

मुलाना / 7 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्यदान है, जिंदगी बचाने के लिये रक्त की बेहद आवश्यकता होती है। एक स्वस्थ व्यक्ति को हमेशा आगे आकर रक्तदान के इस कार्य में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। यह अभिव्यक्ति कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप नेशनल महाविद्यालय मुलाना में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

सांसद नायब सिंह सैनी ने महाराणा प्रताप नेशनल महाविद्यालय में शहीदों की याद में आज लगाये गये रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों व अन्य द्वारा आगे आकर रक्तदान का जो कार्य किया है, वह काफी सराहनीय है। इससे अन्य को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम दुर्घटना में घायल अमूल्य जिंदगियों को बचा सकते हैंं। रक्त किसी फैक्ट्री में तैयार नही किया जा सकता, इसकी पूर्ति मानव शरीर से ही संभव है।

उन्होंने यह भी कहा कि रक्त की पूर्ति बिना किसी अतिरिक्त खुराक के स्वंय हो जाती है।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, डा0 वीरेन्द्र भारती, डा0 गीता, डा0 नीलम, डा0 गौरव, डा0 प्रियंका, मोहित शर्मा, अमरनाथ, लोचन शर्मा, जसमेर राणा, वीरेन्द्र राणा बिहटा, सुरेन्द्र राणा, जरनैल सिंह, दिनेश राणा, अशोक जैन, प्रदीप शर्मा, प्राचार्य राजश्री खरे, संयोजक डा0 एकता आनन्द, संयोजक डा0 शैली मनन, डा0 पी.सी. असीजा, मेजर एस.पी. सिंह, विपिन चन्द्रपाल के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *