December 22, 2024

अम्बाला शहर में आयोजित 48वें वार्षिक मेले बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

0

अम्बाला / 12 मार्च / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को कश्यप राजपूत पंजाबी वैल्फेयर सोसायटी व आल इंडिया कश्यप राजपूत सभा द्वारा देवीनगर अम्बाला शहर में आयोजित 48वें वार्षिक मेले बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने इस परिसर में यात्री निवास का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने मां भगवती के जागरण में पूजा-अर्चना भी की। यहां पहुंचने पर सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक असीम गोयल नन्यौला, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस मौके पर कहा कि आप सब मेरे भ्रा हो, मेरे वीर हो, इस समाज का इतिहास सब जानते हैं। जब देश का विभाजन हुआ उस समय कोई सरगोदा, कोई मुल्तान व अन्य जगहों से अपना घर-बार छोडक़र तीन कपड़ों में यहां आए थे, हमारे पूर्वजों ने मेहनत मजदूरी की लेकिन किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया। मैं आज इस कश्यप समाज को एक नया नाम दे रहा हूं, यह समाज पुरूषार्थी समाज कहलाएगा। यह समाज खाली हाथ आया था और इसने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। छोटा-मोटा कार्य करके अपने आप को विकसित किया। आज यह समाज हर क्षेत्र में आगे आ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के लिए बहुत योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं।

जिनके राशन कार्ड नहीं थे, उनके राशन कार्ड बनाए गये हैं। दिसम्बर-जनवरी माह में लगभग 12 लाख नये राशन कार्ड बनाए गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना केे तहत 29 लाख लोगों के आयुष्मान व चिरायु कार्ड बनाए गये हैं। आज किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।लोगों का जीवन सुरक्षित रहे, इसके लिए निरंतर योजनाएं बनाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों का अपना घर हो, उन्हें घर उपलब्ध करवाने का काम किया गया है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हरियाणा प्रदेश में 9 लाख परिवारों को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया गया है, प्रदेश के लगभग 2 करोड 87 लाख जनसंख्या मेरा परिवार है। हजारों की संख्या में यहां पहुंचे लोग अपनी कुलदेवी के दर्शन करने आए हैं, पूरा समाज यहां एकत्रित होता है। आप सभी समाज की एकता को बनाए रखें। इस धार्मिक स्थल की व्यवस्था करने की कोई भी बात हो तो हमेशा हम आपके साथ हैं। पहले भी यहां पर लाखों रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है।उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि पिछले दिनों महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन राज्य स्तर पर किया गया था। वहां पर पांच धर्मशालाओं के लिए 55 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है।

महर्षि कश्यप जी की जयंती 24 मई को होती है, उस जयंती को हमने वैकल्पिक अवकाश घोषित किया है। उन्होने समाज के लोगों से यह भी कहा कि आपको ध्यान रखना है कि कौन काम करता है, कौन समाज के साथ खड़ा है। यहां की कोई भी जरूरत होगी उस बारे आप स्थानीय विधायक व सांसद को बताएं, हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं।इस अवसर पर सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है। इस धार्मिक स्थान के विस्तार के लिए पिछले कईं वर्षाे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 92 लाख रूपये की राशि देने का काम किया है। आगे भी यहां का विकास करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कश्यप समाज के पदाधिकारियों को इस शुभ अवसर पर बधाई भी दी।

इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कश्यप समाज एक मेहनतकश समाज है। हर वर्ष यहां पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है जहां पर देश व प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग आकर यहां पूजा-अर्चना करते हैं और हजारों की संख्या में एक साथ एकत्रित होना समाज को मजबूत करने का काम करता है। उन्होने यह भी कहा कि सभा के लोगों द्वारा जब भी इस धार्मिक परिसर के लिए किसी भी प्रकार की मांग की गई है तो मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को दिल खोलकर पूरा किया है। यहां पर 92 लाख रूपये की राशि से परिसर में अनेक कार्य किए गये हैं जिनमें रास्ते को पक्का करना, धर्मशाला का निर्माण व पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टयुबल लगवाना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने पहले भी हमारा साथ दिया है और हमेशा हम उनके साथ खडे हैं।

इस मौके पर इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए इस धार्मिक परिसर की गतिविधि बारे व समाज द्वारा जो कार्य किए जा रहे उस बारे जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान अनुप भारद्वाज कश्यप, संरक्षक ओम भारद्वाज कश्यप, चेयरमैन ओम मेहरा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि यह समाज हमेशा आपके साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि सभा द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ-चढकर भाग लिया जाता है। इस धार्मिक परिसर में सन 1950 में मंदिर बनाने का काम किया गया था। हमारे पूर्वजों ने इस कार्य के लिए बहुत मेहनत की है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा निरंतर इस धार्मिक परिसर के विस्तार के लिए हमें सहयोग मिलता आ रहा है।

इस मौके पर विधायक असीम गोयल, विधायक राम कुमार कश्यप, मेयर यमुनानगर मदन चौहान, प्रधान अनुप भारद्वाज कश्यप, संरक्षक ओम भारद्वाज कश्यप, चेयरमैन ओम मेहरा, महासचिव अनिल मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर जोग, उप प्रधान नरेश कुमार, मुख्य सलाहकार गुरदीप टांक, शमशेर सिंह गादड़ी, हंसराज, समोत्रा, सुरेश बचपुरिया, उप चेयरमैन सुभाष गुम्बल, सुखदेव राज, जुगल किशोर, नवदीप, गुलशन, देवेन्द्र, पृथ्वी पाल, बिशम्भर नाथ, राज कुमार बिट्टू, शक्ति देवी, किरण बाला, राकेश कुमार, विनोद कुमार, विजय रातड़ा, यशपाल पाली, संजीव कुमार, कस्तुरी लाल, बलदेव राज, अनित कुमार के साथ-साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *