अंबाला / 03 जनवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए इद्रिश फांउडेशन के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े वितरित करने का काम किया। संस्था की ओर से प्रत्येक रविवार गर्म कपड़े वितरित करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में फांउडेशन के सदस्यों ने इस रविवार भी कैंट स्थित कई झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों में गर्म कपड़े वितरित किए। इसमें 100 से अधिक जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए है। इसमें पुराने कपड़ों के साथ-साथ नए कपड़े भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि पहले संस्था की ओर से कई समाज सुधार को लेकर काम किए जा रहे हैं। जिसमें झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों को पढ़ाना, पौध रोपण अभियान व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार जरुरतमंदों तक गर्म कपड़े वितरित करने का अभियान चलाया गया है। जिसे वह आगे जारी रखते हुए हर रविवार कपड़े वितरित करने की मुहिम चलाएंगे। जिससे जरुरतमंद लोगों तक कपड़े मुहैया करवाए जा सके और वह सर्दी से बच सकें।.