Site icon NewSuperBharat

एसडीएम ने ली अपने कार्यालय में बैठक–बिन्दूवार पहलूओं पर की समीक्षा।

?

अम्बाला / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

अम्बाला छावनी गांधी मैदान के सामने कब्रिस्तान की चारदिवारी, पानी की निकासी व सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता ने कार्यालय में एक बैठक  लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से इन बिन्दूओं बारे विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें संयुक्त रूप से जगह का निरीक्षण करते हुए वहां की वास्तविक रिपोर्ट व एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये ताकि इस विषय से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सके।


एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस विषय को लेकर गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष मामला आया था तथा उच्च अधिकारियों द्वारा भी इस मामले में वास्तविक रिपोर्ट मांगी गई है। एसडीएम ने नगर परिषद के ईओ विनोद नेहरा को इस विषय से जुड़े सफाई व्यवस्था का एस्टीमेट तैयार करने व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी के साथ-साथ जरूरी मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा है कि वे मौके का संयुक्त रूप से मुआयना भी करें ताकि वहां की स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर 27 नवम्बर को समीक्षा बैठक आयोजित करके जानकारी हासिल की जायेगी। बैठक में ईओ विनोद नेहरा, एआईपीआरओ धर्मेन्द्र शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग रितेश गोयल के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version