November 22, 2024

भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलवाई शपथ

0

अम्बाला / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हर्बल पार्क अम्बाला शहर के नजदीक आयोजित कार्यक्रम में आईजी अंबाला रेंज वाई.पूर्ण.कुमार ने पुलिस कर्मचारियों व उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया व पुलिस के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।


आईजी वाई.पूर्ण कुमार ने इस मौके पर कहा कि देश को आजाद करवाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगें। उन्होंने 560 से ज्यादा देशी रियासतों का भारत में विलय करवाया। देश को एकसूत्र में पिरोंने का काम किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरूष को वे शत शत नमन करते है।


उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्रभक्ति सदैव हमारे मागदर्शन करती रहेगी।  

े राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी अधिकारियो, कर्मचारियों तथा अन्य लोगों ने शपथ ली कि मैं सत्यानिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भवना से ले रहा हूं। जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हंू।

इस मौके पर एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार, डीएसपी सुल्तान सिंह, डीएसपी राम कुमार, डीएसपी मदन लाल, एचएस पन्नू, चेयरमेन मंजीत सिंह, सरपंच पटवी गुरविन्द्र सिंह, रणधीर सिंह नम्बरदार, विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ राम कुमार, एसएचओ वजीर सिंह के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।


बॉक्स:- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के मौके पर प्रथम वाहिनी शस्त्र पुलिस बल व जिला पुलिस अम्बाला की दो प्लाटून ने पुलिस लाईन मैदान से पैदल मार्च करते हुए पुलिस लाईन चौंक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अम्बाला शहर से होते हुए हर्बल पार्क नजदीक जेल लैंड के पास पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *