डीसी अम्बाला ने खेल स्टेडियम, जिम्रास्टिक हाल और आल वैदर स्वीमिंग पुल के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण *** अधिकारियों को समय अवधि के तहत पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के दिए निर्देश।
अम्बाला / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने वीरवार वार हिरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में फीफा से अप्रूवड फूटबाल स्टेडियम, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जिम्रास्टिक हॉल व स्पोर्टस होस्टल के साथ-साथ अन्य चल रहें निर्माण कार्यो का जायजा लेते हुए वास्तविक रिपोर्ट हासिल की और सम्बधिंत अधिकारियों व कोन्ट्रेक्टर को निर्माण कार्यो को समय अवधि के तहत पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति भी मौजूद रहीं।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जिम्रास्टिक हॉल का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन निशांत ने उपायुक्त को बताया कि हॉल से सम्बधिंत सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसके उपरान्त उपायुक्त ने फूटबॉल स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए इस कार्य से सम्बंधित विस्तार से जानकारी ली। विभाग के एक्सईएन व सम्बधिंत कोन्ट्रेक्टर ने उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने एक्सईएन को कहा कि फूटबाल स्टेडियम में वीआईपी व मीडिया केबिन में लगने वाले ग्लास के लिए वैंडर का यहां पर दौरा करवाना सुनिश्चित करें और इस विषय को लेकर यहां पर प्लेन ग्लास या टैम्परड लगाया जाना हैं, उसकी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि हमें निर्माण कार्यो सम्बधिंत यदि कोई समस्या आती है तो उसका तुरन्त समाधान करते हुए निर्माण कार्यो को समय अवधि के दौरान पूरा करवाना हैं। इसके अलावा भी उन्होंने फूटबॉल स्टेडियम सम्बधिंत अन्य विकास कार्यो के बारे में भी जाना।
उपायुक्त ने इसके बाद ऑल वेदर स्वीमिंग पूल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और सम्बध्ंिात अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 फरवरी 2021 तक इस कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होनेें कहा कि यहां पर चल रहें विकास कार्यो को लेकर वे स्वयं तथा अतिरिक्त उपायुक्त दौरा करेगें और इसी कड़ी में उन्होनें आज यहां का दौरा किया है, ताकि कार्यो की वास्तविक स्थिति पता चलती रहें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यो में यदि कोई समस्या आ रही हैं तो सम्बधित विभाग के अधिकारी या कोन्ट्रेक्टर उनसे कार्यालय में आकर मिल सकते हैं और अपनी समस्या से अवगत करवा सकते हैं। उन्होनें अधिकारियों को स्पष्ट किया कि यहां पर चल रहें सभी निर्माण कायों को समय अवधि के साथ पूरा करना हैं।
उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में स्पोर्टस होस्टल का भी जायजा लिया। उन्होनें अधिकारियों को कहा कि इस निर्माण कार्य को पांच नवम्बर तक पूरा करना हैं। एक्सईन ने उपायुक्त को बताया कि इस निर्माण कार्य को लेकर अधिकतर कार्य कर लिया गया हैं। प्रवेश द्वार पर फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। इसके साथ-साथ स्पोर्टस होस्टल में फॉल सिंलिग का कार्य भी कर लिया गया हैं तथा अन्य कार्यो को भी तेजी से किया जा रहा है ताकि समय अवधि में इसे पूरा करके खिलाडिय़ों को इसकी सौगात देने का काम किया जा सकें।
इस मौके पर एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, कार्यकारी अभियंता निशांत, एसडीओ सुनील दलाल, एक्सईएन पवन नरूला, एंजैसी के प्रतिनिधि शंशाक के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।