अम्बाला, 6 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-
खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग हरियाणा के आयुक्त के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये और जांच के लिये खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। टीम ने सुभाष चन्द्र पदाभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) अम्बाला जोन व श्याम लाल महीवाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी पानीपत एवं डा0 अरविन्द्रजीत सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिसार के द्वारा 5 अक्तूबर को जिला अम्बाला में स्थित विभिन्न घी की फैक्ट्रियोंं/दुकानों, मसाले की दुकानों/फैक्ट्रियों, चायपत्ती विक्रेताओं आदि का औचक निरीक्षण किया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के 13 नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला में विश्लेषण हेतू भेजे गये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि अम्बाला शहर स्थित आर.के.एस. वैंचर्स इंडिया के यहां से फ्लेवर्ड मसाला चाय, देसी काहवा (सुख चाय) सहित अन्य प्रकार की चायपत्ती के सैम्पल लेकर इन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया। इसके अलावा शारदा नगर मानव चौक स्थित अमर मसाला कम्पनी से गर्म मसाला, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर तथा गुप्ता घी कम्पनी कोतवाली बाजार अम्बाला शहर से विभिन्न ब्रांड के देसी घी के पांच सैम्पल एकत्रित किये गये तथा इन्हें जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजा गया।