Site icon NewSuperBharat

अम्बाला में हॉस्टिपल बैड मैनेजमैंट व होम आईसोलेशन ऐप को लांच

अम्बाला, 03 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :-  

गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला अम्बाला में हॉस्टिपल बैड मैनेजमैंट व होम आईसोलेशन ऐप को लांच किए जाने  की भूरि-भूरि प्रशंसा की हैं और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अंबाला की पीठ थपथपाई है। उन्होंने पांच अक्तूबर को अम्बाला की तर्ज पर पूरे प्रदेश में  होम आईसोलेशन ऐप को लांच करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कोविड-19 के मद्देनजर जो यह ऐप तैयार की गई है वे निस्देह कोरोना संक्रमित लोगों के  लिए चिकित्सा क्षेत्र में कारगर सिद्ध हो रही है और अब तक जिला में गृह एकांतवास में रहने वाले हर मरीज को मोबाईल टीम द्वारा विजिट किया जा रहा है एवं उनकी विजिट को आनलाइन एप द्वारा मानिटर भी  किया जा रहा है। अब तक 240 से ज्यादा मरीजों का डाटा एटंर किया चुका है एवं दो संक्रमित मरीजों  को अस्पताल रैफर किया गया है। इससे जिला में होम आईसोलेशन के मरीजो की उचित देखभाल सुनिश्चित हुई है।  

गृह मंत्री ने बताया कि इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से व जिला प्रशासन द्वारा जारी वैबसाईट के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है और यह किसी भी मोबाईल जैसे एंड्राएड, स्मार्ट फोन या दूसरे फोन पर भी डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह माडल हिन्दुस्तान में पहला ऐसा माडल हो सकता है जो यहां पर लॉंच किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर होमआईसोलेशन ऐप के लांच होने के बाद कोविड-19 के दृष्टिगत चिकित्सा सम्बन्धित तमाम जानकारी लोगों को सुगमता से मिल सकेगी।  उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मिले मार्ग दर्शन में अम्बाला में इन ऐपों को लांच किया गया है।

स्वयं उन्होंने 29 सितम्बर को इसका शुभारम्भ  किया था। उन्होनें बताया कि होम आईसोलेश ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें होम आईसोलेशन संबधी मरीज की मोनिटरिंग कर रही है और क्यूआर कोड के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्बन्धित मरीज का पूरा डाटा उन द्वारा बताए जाने वाली जानकारी के अनुसार एंटर कर रही है और  स्वास्थ्य विभाग की आवश्यक हिदायतों के तहत यदि मरीज को चिकित्सा की बेहद आवश्यकता है तो उसे डाक्टर के परामर्श के बाद अस्पताल में शिफ्ट करने का काम भी किया जा रहा है।

दोनों ऐप की विशेषता यह है कि समय-समय पर सम्पूर्ण जानकारी डैस्क बोर्ड पर अंकित होगी और मरीज की स्थिति अनुसार ऐप में रंग भी बदलेगा यानि कि मरीज की क्या स्थिति उसका पता चलता रहेगा।   इस ऐप का कन्ट्रोल पूरी तरह से उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त तथा सीएमओ के  पास है। जिससे की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और उसकी मानिटरिंग भी की जा सकें।

उपायुक्त ने बताया कि हॉस्पिटल बैड मैनेजमैंट के तहत कोई भी व्यक्ति जिले में कोविड-19 से सम्बन्धित अस्पतालों में  बैडों की व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर अन्य चिकित्सा सुविधाओं की क्या व्यवस्था है इसके लिए वह मोबाईल पर इस ऐप को डाउनलोड करके तमाम जानकारी ले सकता है। उसे सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, बशर्ते उसे अपने से सम्बन्धित तमाम जानकारी ऐप में दर्शानी होगी। ऐप में दर्शाने के बाद सभी जानकारी आ जायेगी और सम्बन्धित व्यक्ति को बैड बुक करवाने पर एक एसएमएस भी आयेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए तीन घंटे की समय अवधि निधारित की गई है। संबधित व्यक्ति 3 घंटे के अंदर इस सुविधा का लाभ ले सकता है।

Exit mobile version