November 23, 2024

महात्मा गांधी की जयंती पर आज पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किया गया ग्राम सम्पर्क अभियान का आयोजन ।

0

अम्बाला, 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-


महात्मा गांधी की जयंती पर आज पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गांव घेलकलां, भानोखेड़ी व सिंबला गांव में ग्राम सम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश की आजादी से जुड़े योगदान के बारे में ग्रामीणों को जागृत करना व भारत सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए चलाई गई सामाजिक सुरक्षा संबधी योजनाओं के बारे में अवगत करवाना है।
इस अभियान के दौरान बैंक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश की आजादी से जुड़े योगदान व भारत सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए चलाई गई सामाजिक सुरक्षा संबधी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए ग्रामीणो को इस बारे अवगत करवाना है। इसके अतिरिक्त बैंक की अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।


बैंक की मंडल प्रमुख श्रीमती नीलम शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाई गई सामाजिक सुरक्षा संबधी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया व उपस्थित बैंक ग्राहकों को पशु कृषि कार्ड व सामान्य कृषि कार्ड संबधी स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैक द्वारा यह अभियान अपने बैंको की शाखाओं में 2 अक्तूबर से 31 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। बैंक की प्रत्येक शाखा अक्तूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके जनता को बैंक सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे।

जिला बैंक प्रबंधक डी.के. गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए ग्रामीणाों को आहवान किया कि वे भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बैंक की जो अन्य सुविधाएं हैं उस बारे भी उन्हें बताते हुए उनका लाभ लेेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बैंक द्वारा किए गये इस आयोजन की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *