खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने धान की खरीद व उठान समय अवधि को लेकर दिए दिशा-निर्देश ।
अम्बाला, 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :-
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने आज वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के उपायुक्तों, ट्रांस्पोर्टरों, सम्बन्धित खरीद एंजैसियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए मंडी से मिल तक ट्रांस्पोर्ट विषय को लेकर चर्चा की और कहा कि धान की खरीद व उठान समय अवधि के तहत इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आढ़ती व किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जायेगा।
पी.के. दास ने वीसी के दौरान बताया कि मंडी में धान की खरीद को लेकर बेहतर एवं व्यापक प्रबंध किए गये हैं। कोविड-19 के मद्देनजर मंडियों में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजेशन का भी ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि मंडी से मिल तक धान पहुंचाने का कार्य ट्रांस्पोर्टरों द्वारा किया जायेगा। यदि वाहन कम पडते हैं तो ट्रांस्पोर्टर टै्रकटर-ट्रालियों का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा मिलरस व आढ़तियों के भी वाहनों को धान उठान के लिए प्रयोग किया जा सकता है। यदि फिर भी धान को मंडी से मिल तक पहुंचाने में वाहनों सबंधी कोई समस्या आती है तो जिला प्रशासन रिक्यूजेशन करके वाहन उपलब्ध करवा सकता है। मकसद यही है कि धान का उठान समय रहते हो सके।
उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि जिला अम्बाला में धान की खरीद व उठान से सम्बन्धित सभी प्रबंध कर लिए गये हैं। किसी भी तरह से किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जायेगी। अम्बाला जिले में हैफड, वेयर हाउसिंग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा धान की खरीद की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यदि धान खरीद व उठान संबधी कोई भी सहायता चाहिए तो वह तुरंत मुहैया करवाई जायेगी। किसानों, आढ़तियों व मिलरस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जायेगा। वीसी को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों व एंजैसियों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे किसानों की धान की खरीद संबधी जो भी मापदंड तय किए गये हैं उनकी अनुपालना के तहत कार्य करते हुए किसानों की धान खरीदने व उठान संबधी कार्यों को करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। इस मौके पर डीएफएससी अनिल कुमार, डीएमईओ राधे श्याम शर्मा, डीएम विकास देशवाल के साथ-साथ ट्रांस्पोर्ट प्रतिनिधि उपस्थित रहे।