अम्बाला, 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा भारत सरकार की अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत अम्बाला सदर के लिए 17.94 करोड़ रूपये की लागत से 11292 एलईडी लाईटें लगाने का काम किया जायेगा। इसके अलावा मुख्य चौको पर 25 हाई मास्क लाईटें भी लगाये जाने का प्रावधान है। श्री विज आज अपने निवास स्थान पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अमित अग्रवाल व नगर निगम कमीशनर अम्बाला पार्थ गुप्ता से इस विषय को लेकर चर्चा कर रहे थे।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अमित अग्रवाल ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत अम्बाला सदर क्षेत्र के लिए 17.94 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करवाते हुए 11292 एलईडी लाईटे मंजूर करवाई हैं। इसके अलावा 25 हाई मास्क लाईटें भी लगाई जायंगी तथा इस कार्य को लेकर जहां पर पोल बदले जाने है उसे बदलने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लाईटें लगाई गई थी और अब इस योजना के तहत अब भी 11292 एलईडी लाईटें लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि इन लाईटों के लगने के बाद लोगों को सुविधा होगी और छावनी सदर क्षेत्र भी रोशनी से जगमगा उठेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्री जी के विशेष प्रयासों से बाजारों व अन्य जगहों पर पहले भी एलईडी लाईटें व अन्य लाईटें लगाई गई हैं और इसी का परिणाम है कि आज पूरे बाजार व अन्य क्षेत्र जैसे गली – मोहल्ले रोशनी से जगमग रहते हैं और लोगों को यहां से निकलने में काफी सुविधा मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य चौको पर 25 हाई मास्क लाईटें भी लगाई जायेंगी तथा इसके साथ-साथ एलईडी लाईटों को लगाने के लिए बिजली के पोल भी लगाये जायेंगे। जो पोल क्षतिग्रस्त या खराब हो चुके हैं उन्हें तुरंत बदलते हुए यहां पर पोल लगाकर लाईटें लगाई जायेंगी, इसके लिए स्थानीय निकाय मंत्री ने निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 20 वाट की 3400 एलईडी लाईट, 72 वाट की 200 एलईडी लाईट व एलईडी लाईटों के साथ पुरानी पारम्पिरिक लाईटों को बदलते हुए 20 वाट की 5300, 35 वाट की 1375 व 72 वाट की 1017 लाईटें लगाने का काम करते हुए लोगों को यह सुविधा प्रदान की जायेगी।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे योजना के तहत इन लाईटो को प्राथमिकता के आधार पर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि लाईटों से सम्बन्धित कंट्रोल नगर परिषद अम्बाला छावनी में रहेगा। यहां से लाईटों की तमाम गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी और जहां पर भी लाईट संबधी कोई दिक्कत है उसे दूर करने का काम किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिस एंजैसी को यह काम दिया गया है वह 9 महीने में पूरा करेगी और 6 साल तक इसकी मैंटेनेस रखेगी और यदि कोई भी लाईट संबधी लोगों की शिकायत आती है उसको तुरंत दूर करेगी। स्थानीय निकाय मंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इस दिशा में कार्य किए गये हैं और लोगों को और बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब इन लाईटों को लगाकर लोगों को यह सुविधा प्रदान की जायेगी। इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री ने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित चल रहे कार्यों बारे भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए समीक्षा की और उन्हें कहा कि चल रही परियोजनाओं को समय अवधि व पूरी गुणवत्ता के साथ इन्हें पूरा करें।
इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अमित अग्रवाल, नगर निगम कमीशनर पार्थ गुप्ता, कार्यकारी अभियंता आनंद अग्रवाल, कार्यकारी अभियंता निशांत, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, एसडीओ रितेश गोयल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।