November 23, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाते हुए किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

0

*गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर किया प्रोत्साहित

अम्बाला / 20 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाते हुए रविवार बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी में भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर लगभग 240 यूनिट रक्त एकत्रित करने का काम किया गया। 

गृह मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाने का काम किया जा रहा है। 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक यह कार्य किया जा रहा है और इसी कड़ी के तहत आज यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इससे पहले 17 सितम्बर को उनके जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी जी को हां-पोलिथीन को ना’ कार्यक्रम के तहत जूट व कपड़े के बैग वितरित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था। गृह मंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके कार्यों की पूरी दुनिया दीवानी है। उनके निर्देश पर कुछ भी करने के लिये लोग तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बनता है। दो सौ से अधिक लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर दिया है और इतने ही लोग रक्तदान के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। इस पुनीत कार्य में स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त देने से अमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा केन्द्र द्वारा तीन अध्यादेशों के सम्बन्ध में किसानो द्वारा जाम लगाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा अच्छे कामों में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं। ये अध्यादेश किसानो की भलाई के लिये हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया था। अब भारतीय जनता पार्टी किसानो के लिये ये बिल लेकर आई है, कांग्रेस इसका स्वागत करने की बजाए, इसका विरोध करते हुए किसानो को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानो को कहा है कि वे विरोध कर सकते हैं, प्रजातंत्र में सबको इसका अधिकार है। उन्होंने किसानो से अपील की है कि वे इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से करें। उन्होंने यह भी कहा कि आज स्थिति सामान्य नही है, माहामारी फैली हुई है, मरीजों के साथ-साथ दवाईयां को लाना आवश्यक है, इसीलिये किसान रास्ते जाम न करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानो के नाम पर प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम किया है लेकिन किसान व लोग समझदार हैं, वह उनकी झूठी बातों में नही आयेंगे। पुलिस पूरी तरह से सजग व तैयार है। 

इस मौके पर राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र तिवारी, अनिल कौशिक, श्याम सुंदर अरोड़ा, संदीप सोनी, नरेन्द्र राणा, राम बाबू, विजय गुप्ता, ललित चौधरी, आशीष अग्रवाल, विकास जैन, नवनीत भाटिया, भारत कोछड़, मोहित कौशिक, आशीष गुलाटी, सुभाष शर्मा, रवि सहगल, अर्जुन चौधरी, रवि चौधरी, उमेश साहनी, चन्द्र शेखर बंटी, अंजू सिंह, आरती  सहगल, सुनीता अरोड़ा, नीरू, सोनाली उप्प्ल, पुष्पा वैश्य सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *